---Advertisement---

अब साल में दो बार होगी मैट्रिक परीक्षा, CBSE ने 10वीं, 12वीं का नया सिलेबस किया जारी

On: March 30, 2025 6:04 AM
---Advertisement---

CBSE New syllabus 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए नया सिलेबस जारी कर दिया है। CBSE 10वीं और 12वीं का नया सिलेबस 2025-26 आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध है। इस साल बोर्ड ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। इस साल से बोर्ड साल में दो बार फरवरी और अप्रैल में सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा, जिससे छात्रों को अपने स्कोर सुधारने के लिए ज्यादा लचीलापन और अवसर मिलेगा। हालांकि, CBSE कक्षा 12 बोर्ड परीक्षाएं साल में केवल एक बार आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा, बोर्ड ने यह भी घोषणा की कि CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 अगले साल 17 फरवरी से शुरू होगी और उच्चतर माध्यमिक परीक्षाओं में लगभग 20 लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है।

इसके अतिरिक्त, पाठ्यक्रम में रटने के बजाय योग्यता-आधारित प्रश्नों के माध्यम से वैचारिक समझ और ज्ञान के अनुप्रयोग पर जोर दिया गया है। मूल्यांकन में अधिक पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सीबीएसई ने पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया में भी सुधार किया है। बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे 10वीं और 12वीं की कक्षाओं में सीबीएसई के नए पाठ्यक्रम के अनुसार ही पढ़ाई कराएं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now