प्रयागराज: भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए एक बड़ा बदलाव लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। अब विमान की तरह ट्रेन में भी तय सीमा से ज्यादा सामान ले जाने पर अतिरिक्त किराया वसूल किया जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में इस नई व्यवस्था को लागू किया जाएगा और इसके तहत प्रमुख स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक लगेज तौल मशीनें लगाई जाएंगी।
इन स्टेशनों पर होगी शुरुआत
रेलवे ने शुरुआत में प्रयागराज मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर इस व्यवस्था को लागू करने का फैसला किया है। इनमें प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, सूबेदारगंज, कानपुर सेंट्रल, मिर्जापुर, टूंडला, अलीगढ़ जंक्शन, गोविंदपुरी और इटावा स्टेशन शामिल हैं। इन स्टेशनों पर जल्द ही लगेज तौलने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मशीनें लगाई जाएंगी।
तय सीमा से ज्यादा सामान पर जुर्माना
नए नियमों के अनुसार यदि यात्री निर्धारित सीमा से अधिक सामान लेकर यात्रा करते हैं और उन्होंने उसके लिए पहले से बुकिंग नहीं कराई है, तो उन्हें न केवल अतिरिक्त किराया देना होगा बल्कि जुर्माने का सामना भी करना पड़ेगा। यही नहीं, यदि किसी यात्री का सामान वजन में कम है लेकिन आकार में बड़ा है और वह ट्रेन में अधिक जगह घेरता है, तो उस पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। यह जुर्माना सामान्य दर से अधिक होगा।
रेलवे ने अलग-अलग क्लास के यात्रियों के लिए सामान की सीमा तय की है:
फर्स्ट एसी यात्री – 70 किलो तक
सेकंड एसी यात्री – 50 किलो तक
थर्ड एसी यात्री – 40 किलो तक
स्लीपर क्लास यात्री – 40 किलो तक
जनरल और सेकंड सिटिंग यात्री – 35 किलो तक
पहले से बुकिंग कराने की सुविधा
प्रयागराज मंडल के सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला के अनुसार, यदि किसी यात्री को निर्धारित सीमा से अधिक सामान ले जाना है, तो वह एडवांस बुकिंग में शुल्क जमा कर सकता है। ऐसा करने से यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी या दंड का सामना नहीं करना पड़ेगा।
रेलवे का उद्देश्य
रेलवे का कहना है कि यह नियम यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए लागू किया जा रहा है। यह व्यवस्था सभी यात्रियों पर समान रूप से लागू होगी और किसी को भी छूट नहीं दी जाएगी।
साफ है कि अब यात्रियों को ट्रेन यात्रा से पहले अपने सामान का ध्यान रखना होगा। तय सीमा से ज्यादा सामान ले जाने पर उन्हें अतिरिक्त भुगतान करना ही पड़ेगा।