---Advertisement---

अब ‘सेवा तीर्थ’ के नाम से जाना जाएगा प्रधानमंत्री कार्यालय, राजभवनों का नाम ‘लोकभवन’ किया जाएगा

On: December 2, 2025 4:23 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय का नया नाम अब ‘सेवा तीर्थ’ रखा गया है। यह नामकरण सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनाए जा रहे नए पीएम कार्यालय के लिए किया गया है। ‘सेवा तीर्थ’ एक ऐसा केंद्र होगा, जहां देश से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे। इस बदलाव का उद्देश्य शासन में सेवा की भावना को प्राथमिकता देना है, ताकि सरकार सत्ता के बजाय सेवा को अपनी प्राथमिकता बनाए। वहीं, केंद्रीय सचिवालय का नाम कर्तव्य भवन होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा- सत्ता से सेवा की ओर बढ़ रहे हैं। ये बदलाव प्रशासनिक नहीं, सांस्कृतिक है। सार्वजनिक संस्थानों में बड़ा बदलाव हो रहा है।

यह नामकरण अकेला बदलाव नहीं है, बल्कि कई अन्य सरकारी भवनों और स्थानों के नाम भी हाल के वर्षों में बदले गए हैं, जो शासन में सोच और दृष्टिकोण में परिवर्तन को दर्शाते हैं। जैसे कि राजभवनों को अब ‘लोक भवन’ नाम दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास का नाम पहले ही ‘लोक कल्याण मार्ग’ रखा जा चुका है।दिल्ली का राजपथ अब ‘कर्तव्य पथ’ के नाम से जाना जाता है। केंद्रीय सचिवालय को नया नाम ‘कर्तव्य भवन’ मिला है।

सरकार का मानना है कि ये नाम परिवर्तन केवल नाम तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये संदेश देते हैं कि सरकार जनता की सेवा के लिए है, न कि केवल सत्ता या शक्ति दिखाने के लिए। इस तरह के नाम प्रशासनिक ढांचे को ऐसा रूप देने की कोशिश हैं, जहां सेवा और जिम्मेदारी की भावना प्रमुख हो।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now