राॅंची :- यदि आप चाहते हैं कि झारखंड पुलिस की JAP 10 की महिला बैंड आपके निजी कार्यक्रम में अपने हुनर से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए तो हो जाएं तैयार क्योंकि राज्य की जैप-10 के कमांडेंट की ओर से जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार पुलिस बैंड अब आपके निजी कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगी।
JAP 10 की इस बैंड की बुकिंग के अलग-अलग रेट निर्धारित किए गए है। पूरी बैंड पार्टी के लिये 20 हजार रुपये, जबकि आधी बैंड पार्टी के लिये 10 हजार रुपये देने होगे। वही राॅंची के लिये बैंड पार्टी का आवागमन के लिये बुकिंग करने पर 900 रुपये गाड़ी खर्च लिया जायेगा।