---Advertisement---

NSUI ने चार विश्वविद्यालयों में सीनेट और सिंडिकेट के सदस्यों का गठन करने की मांग को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

On: December 16, 2024 5:25 PM
---Advertisement---

रांची: कांग्रेस छात्र संगठन एन.एस.यू.आई की राष्ट्रीय संयोजक आरुषी वंदना के नेतृव में एन.एस.यू.आई प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश महतो जी को रांची यूनिवर्सिटी समेत राज्य के चार विश्वविद्यालयों में सीनेट और सिंडिकेट के सदस्यों का गठन करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

विदित हो कि कई वर्षों से सीनेट और सिंडिकेट के सदस्यों का गठन नही हुआ है। महागठबंधन की सरकार होने के बाद एन.एस.यू.आई के लोगों को एक उम्मीद है कि इस सरकार में उन्हें जगज मिलेगी और छात्रों के मुद्दों को उठा कर उसका निवारण करेंगे।


मौके पर प्रदेश अध्यक्ष केशव जी ने कहा कि एन.एस.यू.आई कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है। वो पूरा प्रयास करेंगे कि एन.एस.यू.आई के लोगों को आगे आने का मौका मिले और सीनेट सिंडिकेट में जगह मिले।

मौके पर राष्ट्रीय संयोजक आरुषी वंदना, प्रदेश अध्यक्ष विनय ओरांव, एव प्रदेश के तमाम पदाधिकारी गण मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now