---Advertisement---

कुरडेग में नशीले पदार्थों के विरूद्ध नुक्कड़ नाटक से आमजनों को किया जागरूक

On: March 21, 2025 5:13 PM
---Advertisement---

सिमडेगा: कुरडेग प्रखंड में जिला समाज कल्याण विभाग सिमडेगा के निर्देशानुसार नशीले पदार्थों का सेवन के रोकथाम हेतु जिले में चलाए जा रहे अभियान के आलोक में डब्लूसीएसएफ चैरिटीस्पिरिट फाउंडेशन के द्वारा प्रखंड कार्यालय के समीप नशीले पदार्थ के सेवन के रोकथाम हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक एवं संगीत के माध्यम से जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने खैनी बीड़ी सिगरेट अफीम चरस गांजा एवं दारू से होने वाले विभिन्न प्रकार के बीमारियों के साथ साथ सामाजिक एवं आर्थिक क्षति के विषय में बताया, साथ ही साथ इस तरह के नशीले पदार्थों के बिक्री करने वाले लोगों को कानून से मिलने वाले दंड को भी बताया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के प्रियंका कुमारी सिंह ने लोगों को बताया कि यह अभियान सिमडेगा जिले के हर एक प्रखंड में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है और आशा करते हैं कि इस कार्यक्रम को देखने के बाद लोगों ने इस तरह का नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने का शपथ ले रहे हैं, नाटक दल में खूंटी, गुमला, सिमडेगा रांची एवं बोकारो के कलाकार लोगों ने अपना कल का प्रदर्शन कर रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now