जमशेदपुर: गीता थिएटर के कलाकारों द्वारा मतदान संबंधित युवाओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य हेतु मतदान रे नामक नुक्कड़ नाटक वीडियो का निर्माण किया गया। जिसे गीता थिएटर के सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक युवाओं तक यह नाट्य वीडियो पहुंचे।
इस नाट्य वीडियो का शीर्षक मतदान रे रखा गया है जिसके अंत में कलाकार गायक गुनगुनाते हुए यह शीर्षक को दोहराते हैं
मतदान रे नामक इस नाट्य वीडियो में एक के बाद एक दो दृश्यों में कलाकार-गण नाट्य तरीके से जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं । नाटक के पहले दृश्य में दिखाया गया है कि हमें अपना वोट किसी के भय या लालच मे आकर कभी नहीं देना चाहिए क्योंकि हमारा एक वोट हमारे एवं हमारे परिवार का आने वाला भविष्य निर्धारित करता है इस दृश्य में दिखाया जाता है कि 2 मजदूर काम कर रहे होते हैं तभी चुनाव प्रचार कर रहा नेता उनके पास आता है और अपनी पॉकेट से पाच-पाच सौ की नोट निकालकर उन्हें देता है और कहता है कि मुझे ही वोट देना वरना जानते हो कि मैं क्या कर सकता हूं? और चला जाता है एक मजदूर डर से और दूसरे मजदूर लालच से उसे ही वोट देने का मन बनाता है तभी नटी प्रवेश करती है तथा दोनों को समझाती है कि हमें अपना वोट ना किसी के डर से देना चाहिए ना किसी के नोट से देना चाहिए तभी नट भी दृश्य में प्रवेश करता और नाटक को दूसरे दृश्य की ओर ले जाता है।
वहीं नाटक के दूसरे दृश्य में दिखाया गया है कि तीन युवा आपस में बात कर रहे हैं कि वोटर आईडी कार्ड बनाने से कोई फायदा नहीं है तभी फिर से नटी अध्यापिका की भुमिका में आती है युवाओं से पुछती है तो युवा गण बताते हैं कि वो आपस में क्या बात कर रहे थे उस पर ही अध्यापिका रूपी नटी युवाओं को वोटर कार्ड बना मतदान सूची में नाम दर्ज करने तथा मतदान देने के महत्व को समझती है और जब युवा द्वारा कहा जाता है कि मतदान सूची में नाम दर्ज करने या वोटर कार्ड से संबंधित कोई भी काम के लिए BLO पर निर्भर रहना पड़ता है मतदान बूथ के चक्कर लगाने पड़ते हैं तब अध्यापिका रूपी नटी कहती हैं कि अब घर बैठे स्मार्टफोन से वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से मतदान संबंधित सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं
तभी तीनों युवा वाह! कह उठाते है।
इस 11 मिनट के नाटक को लिखा वीडियो में नट की भूमिका निभा रहे प्रेम दीक्षित ने तथा निर्देशन नाटक की नटी गीता कुमारी द्वारा किया गया है।
जबकि नाटक में रिया सांडील, तुषार दासगुप्तो, समीर नंदन, आलोक कुमार ने बतौर कलाकार अभिनय किया।
मतदान रे नुक्कड़ नाटक वीडिओ का यूट्यूब लिंक https://youtu.be/V-hwDe1gJAW