परसुडीह: सदर अस्पताल के पास ही नर्स को 407 ने कुचला, मौत, पति घायल, मुआवजा की मांग पर कामकाज ठप
जमशेदपुर:खासमहल स्थित सदर अस्पताल की नर्स बागबेड़ा निवासी शशिकला को ड्यूटी जाने के क्रम में सदर अस्पताल के गेट के समीप अनियंत्रित 407 वाहन ने धक्का मार दिया जिससे नर्स की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे उसके पति गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घटना के बाद अस्पताल के चिकित्सकों और नर्सो ने मुआवजे की मांग को लेकर पूरी तरह से सदर अस्पताल के कार्य को ठप कर दिया। अस्पताल के सारे कर्मचारियों और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पहुंचाया।घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने 407 वाहन और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है।
घटना से आक्रोशित चिकित्सको, नर्सों समेत पूरे अस्पताल के कर्मचारियों ने 50 लाख मुआवजा और एक सरकारी नौकरी की मांग को लेकर अस्पताल के पूरे काम को ठप कर दिया।
जानकारी देते हुए नर्स रानी कुमारी सिंह ने कहा कि एक दर्दनाक घटना अस्पताल के बाहर घटी है। ऐसे में जब तक मृतका के परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी पर सहमति नहीं बनेगी।काम को पूरी तरह से ठप कर दिया गया है।
दूसरी ओर बताया जाता है कि उधर घटना के बाद 407 वाहन चालक 407 लेकर मौके से भागने लगा जिसे राहगीरों ने खदेड़ कर रेलवे अस्पताल के समीप धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया।
- Advertisement -