बिश्रामपुर (पलामू) : 2 अक्टूबर 2024 को ओबीसी एकता अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर उनके कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महात्मा गांधी के आदर्शों को याद करते हुए राष्ट्रीय एकता और समानता का संदेश दिया गया।
मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा, “गांधी जी ने अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलकर देश को स्वतंत्रता दिलाई। हमें उनके सिद्धांतों पर चलते हुए समाज में समानता और न्याय के लिए संघर्ष करना चाहिए। गांधी जी ने जिस समाज की कल्पना की थी, उसमें सभी जातियों, वर्गों और समुदायों को बराबरी का अधिकार होना चाहिए।” ओबीसी, एससी, एसटी, और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रहेगा, ताकि समाज में किसी भी वर्ग के साथ अन्याय न हो।”
इस कार्यक्रम में जितेंद्र कुमार, अशोक गुप्ता, धीरज कुमार, निजामुद्दीन, सूरज कुमार, पीयूष कुमार, सुचित कुमार, विजय विश्वकर्मा, उपेंद्र राम, अवधेश राम, आकाश कुमार, विशाल कुमार और अनुराग कुमार मौजूद थे। सभी ने गांधी जी के विचारों पर चर्चा की और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया।