---Advertisement---

ओबीसी एकता अधिकार मंच ने की बरडीहा में सभा

On: August 30, 2024 7:02 AM
---Advertisement---

गढ़वा: पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों का राजनीतिक, शैक्षणिक, सामाजिक, आरक्षण जैसे विभिन्न जरूरी क्षेत्रों में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु आज केन्द्रीय सदस्य आनंद विश्वकर्मा, अमर प्रसाद, पिंटू यादव, एहशान अंसारी के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग (OBC) एकता अधिकार मंच (झारखंड प्रदेश) द्वारा आयोजित बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरडीहा प्रखंड के जतरो बंजारी पंचायत में स्थित सेमरी, नावाडीह, जतरोबंजारी, कुसुमियादामर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। ओबीसी एकता अधिकार मंच ने न्याय रथ यात्रा के माध्यम से यह मांग की है कि ओबीसी परिवार के छात्र-छात्राओं को निशुल्क शिक्षा, युवाओं को रोजगार भत्ता, व्यवसायियों  को लूट हत्या से सुरक्षा, किसानों की लूटी गई जमीन वापसी, जमीन संबंधी विवादों का निपटारा किया जाए तथा जाति आधारित जनगणना पूर्ण कराकर जनसंख्या के अनुपात में पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के पुरुष एवं महिलाओं को राजनैतिक, शैक्षणिक एवं नौकरियों में हिस्सेदारी एवं भागीदारी तथा सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक रिपोर्ट जारी किया जाए। इस दौरान पंचायत के सैकड़ों की संख्या में लोगों ने एकजुट होकर अपने अधिकार हेतु आवाज़ बुलंद किया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now