---Advertisement---

ओबीसी मोर्चा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष हंसराज अहीर को सौंपा मांगपत्र

On: July 3, 2025 3:19 PM
---Advertisement---

रांची: राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने झारखंड के स्टेट गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष मान्यवर हंसराज अहीर के समक्ष आयोजित कार्यक्रम में मांग की है कि राज्य के सूची में शामिल कमलापुरी, जायसवाल, कसौधन, बरनवाल, स्वर्णकार, माहुरी, मोदी आदि जातियों को केंद्र की ओबीसी सूची में शामिल किया जाए।


उन्होंने कहा कि एक जातियां झारखंड की ओबीसी सूची में हैं, लेकिन केंद्र की सूची में नहीं हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की इस बाबत दिल्ली में भी माननीय अध्यक्ष महोदय को दो बार ज्ञापन सौंपा था।


प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने अन्य मांग रखी जिसमें आरक्षण की सीमा 50% को समाप्त कर ओबीसी को भी जनसंख्या अनुपात में आरक्षण देने, देश और प्रदेश में स्वतंत्र ओबीसी मंत्रालय गठन करने, ओबीसी पर लागू क्रीमी लेयर को हटाने, ओबीसी को भी प्रमोशन में रिजर्वेशन देने, सात जिले में ओबीसी का आरक्षण शून्य है उसे जनसंख्या अनुपात में करने, सीएनटी में शामिल ओबीसी की जातियां चंद्रवंशी, नाई आदि को उनके विकास के लिए “सीएनटी डेवलपमेंट कमीशन” बनाने सहित अन्य मांग की ज्ञापन सौंपा है।


मौके पर राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के आर्थिक सलाहकार सुनील जायसवाल कहा कि कलवार जाति के कई उपजाति हैं जिन्हें केंद्र की ओबीसी सूची में शामिल नहीं होने से उच्च शिक्षा, केंद्र की नौकरियां, विकास की योजनाओं से वंचित हो जा रहे हैं।

मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, दिलीप वर्मा, पारस जायसवाल, प्रदीप कुमार माहुरी,शिवकुमार गुप्ता माहुरी, नीरज कुमार, किशोरी प्रसाद, डॉ प्रोफेसर जयंत कश्यप, राम लखन साहू, संतोष शर्मा, निर्मल शाह सहित बरनवाल, कमलापुरी, कसौधन, माहुरी जयसवाल स्वर्णकार मोदी राजमणि कमलापुरी प्रदेश अध्यक्ष, काशी प्रसाद कोषाध्यक्ष, जितेंद्र कमलापुरी महामंत्री आदि जातियों के पदाधिकारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now