ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर :रेलवे संस्थान चुनाव में शानदार जीत के बाद गठित नई प्रबंधन कमिटी ने वर्षों बाद पहली बार समारोह पूर्वक झंडोत्तोलन कर स्वतंत्रता दिवस मनाया।

संस्थान सचिव आर.बी राय ने झंडोत्तोलन किया।

कार्यक्रम का संचालन एम के रजक व सागर प्रसाद यादव ने किया।सभा को नव निर्वाचित सदस्यों जैसे आर.एन.पांडे,प्रकाश यादव,मुंद्रिका प्रसाद ,गोपाल कर,वरूण सहित रेलवे एस सी एसटी नेता बिमल रजक व अन्य रेलकर्मियों ने संबोधित किया।मौके पर लगभग 100 लोग उपस्थित थे।

स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन ने भी टाटानगर कार्यालय में किया झंडोतोलन

वहीं दूसरी ओर स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन के टाटानगर स्थित कैंप कार्यालय में मंडल अध्यक्ष सागर प्रसाद यादव ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया। मौके पर दर्जनों लोग उपस्थित थे।