गढ़वा: ओबीसी एकता अधिकार मंच, झारखंड प्रदेश के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद (बी. डी. प्रसाद) के नेतृत्व में न्याय रथयात्रा झारखंड राज्य की राजधानी रांची से चलकर गढ़वा जिला के बरडीहा प्रखंड के जीका बुकचम, जात्रो बंजारी गांव में पहुंचा।
मौके पर अमर प्रसाद ने कहा कि झारखंड अलग होने के बाद यहां पिछड़ा एवं ओ.बी.सी. आबादी 60% से अधिक है फिर भी सामाजिक आर्थिक आधार पर ओ.बी.सी. को एकमात्र 14% आरक्षण की व्यवस्था लागू की गई है जो उचित नहीं है झारखंड में रहने वाले पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग के द्वारा जातीय जनगणना के आधार पर 52% आरक्षण की मांग के समर्थन की आवाज उठानी जरूरी है हर सरकार को पिछला वर्ग की लोगों को सभी क्षेत्रों में आरक्षण लागू करना होगा।
पिंटू यादव ने कहा कि चाहे वह सरकारी संस्था हो या गैर सरकारी संस्था सभी में 52% आरक्षण की व्यवस्था हो साथ ही सभी ओबीसी छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था कर उन्हें पढ़ने के लिए ओबीसी छात्रावास की व्यवस्था हर जिले में हो।
मौके पर दिलीप पाल, मनोज पाल, अमित पाल , जय कुमार , सतनारायण पाल , साबिर आलम, अजय प्रसाद गुप्ता जलालुद्दीन अंसारी , धीरेंद्र चंद्रवंशी , छवि चौधरी , मिथलेश यादव , संजय ठाकुर , रामसैनी ठाकुर , कमलेश यादव , अजय प्रसाद गुप्ता राकेश कुमार गुप्ता,जलमुद्दिन व अन्य लोगो ने स्वागत किया।