---Advertisement---

ओबीसी एकता अधिकार सह न्याय रथ यात्रा पहुंचा गढ़वा, गर्मजोशी से हुआ स्वागत

On: July 25, 2024 11:51 AM
---Advertisement---

गढ़वा: ओबीसी एकता अधिकार मंच, झारखंड प्रदेश के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद (बी. डी. प्रसाद) के नेतृत्व में न्याय रथयात्रा झारखंड राज्य की राजधानी रांची से चलकर गढ़वा जिला के बरडीहा प्रखंड के जीका बुकचम, जात्रो बंजारी गांव में पहुंचा।

मौके पर अमर प्रसाद ने कहा कि झारखंड अलग होने के बाद यहां पिछड़ा एवं ओ.बी.सी. आबादी 60% से अधिक है फिर भी सामाजिक आर्थिक आधार पर ओ.बी.सी. को एकमात्र 14% आरक्षण की व्यवस्था लागू की गई है जो उचित नहीं है झारखंड में रहने वाले पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग के द्वारा जातीय जनगणना के आधार पर 52% आरक्षण की मांग के समर्थन की आवाज उठानी जरूरी है हर सरकार को पिछला वर्ग की लोगों को सभी क्षेत्रों में आरक्षण लागू करना होगा।


पिंटू यादव ने कहा कि चाहे वह सरकारी संस्था हो या गैर सरकारी संस्था सभी में 52% आरक्षण की व्यवस्था हो साथ ही सभी ओबीसी छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था कर उन्हें पढ़ने के लिए ओबीसी छात्रावास की व्यवस्था हर जिले में हो।

मौके पर दिलीप पाल, मनोज पाल, अमित पाल , जय कुमार , सतनारायण पाल , साबिर आलम, अजय प्रसाद गुप्ता  जलालुद्दीन अंसारी , धीरेंद्र चंद्रवंशी , छवि चौधरी , मिथलेश यादव , संजय ठाकुर , रामसैनी ठाकुर , कमलेश यादव , अजय प्रसाद गुप्ता  राकेश कुमार गुप्ता,जलमुद्दिन व अन्य लोगो ने स्वागत किया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now