रांची: तीन साल के लंबे इंतजार के बाद रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का रोमांच लौटने जा रहा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को यहीं खेला जाएगा।
सीरीज का दूसरा वनडे रायपुर में और तीसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में आयोजित होगा। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मुकाबला खास इसलिए भी होगा क्योंकि अक्टूबर 2022 के बाद यह जेएससीए में होने वाला पहला वनडे इंटरनेशनल मैच है। उस समय भी भारत और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने थे, जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात विकेट से जीत दर्ज की थी।
अब तक जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में कुल 6 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से भारत ने 3 मुकाबले जीते हैं, जबकि 2 में हार मिली है और 1 मैच रद्द हुआ था।
टिकट बिक्री 25 नवंबर से शुरू होगी
भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे के लिए टिकटों की बिक्री मैच से पांच दिन पहले यानी 25 नवंबर से शुरू होगी। दर्शक स्टेडियम के वेस्ट गेट स्थित टिकट काउंटर से टिकट खरीद सकेंगे। हालांकि, ऑनलाइन टिकट बिक्री को लेकर जेएससीए ने अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया है।
रांची समेत झारखंड भर के क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि इस बार भी स्टेडियम खचाखच भरा रहेगा और दर्शक टीम इंडिया को एक बार फिर जीतते हुए देख सकेंगे।
रांची में 30 नवंबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबला, इस दिन से मिलेंगे मैच के टिकट














