ख़बर को शेयर करें।

ओडिशा : पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण रेल ट्रैक के नीचे की मिट्टी बहने का सिलसिला जारी है। खबर आ रही है कि मानाबर व जरती स्टेशन के रेललाइन के नीचे की मिट्टी बह गई। जिसके कारण ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त रहने की खबर है। रेल महकमा इसे दुरुस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर लगा हुआ है।

रेल सूत्रों के मुताबिक टाटानगर होकर जगदलपुर जाने वाली ट्रेन की परिचालन दूरी में कटौती करने का आदेश हुआ है।लाइन के नीचे की मिट्टी बहने से ओडिशा से मध्यप्रदेश एवं आंध्रप्रदेश के विभिन्न मार्गों पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। हालांकि रेलकर्मी लाइन मरम्मत में जुटे हैं।

इधर, हावड़ा-जगदलपुर कोरापुट एक्सप्रेस को अप-डाउन में टिटलागढ़ स्टेशन तक चलाने का आदेश हुआ है। मालूम हो कि 27 सितंबर को भी ओडिशा के मानाबार के पास लाइन के नीचे की मिट्टी बहने से ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त हुआ था, क्योंकि रेलवे ने सात ट्रेनों को रद्द किया था। जानकार बताते हैं कि लाइन के नीचे से मिट्टी बहने के कारण राउरकेला, जगदलपुर व विशाखापत्तनम समेत अन्य मार्ग की ट्रेनें प्रभावित हुई थीं। मुंबई मार्ग में भी पहले बारिश के दौरान लाइन के नीचे मिट्टी धंसने से ट्रेनों को बदले मार्ग पर चलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *