---Advertisement---

मुआवजा भुगतान कार्य में तेजी लाएं अधिकारी : डीसी

On: June 16, 2025 1:02 PM
---Advertisement---

पलामू: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में सोमवार को एनएच 75,फोरलेन पथ निर्माण, आर.ओ.आर, आर.ओ.बी एवं राज्य सरकार के सड़क निर्माण परियोजनाओं के प्रगति से संबंधी बैठक की। समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने एनएचएआई के विभिन्न परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा भुगतान की समीक्षा की गई।

इस दौरान डीसी ने जिन-जिन प्रखंडों में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है उन प्रखंडों में अवार्डी की संख्या,निर्गत एल.पी.सी समेत अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की।इस दौरान उन्होंने संबंधित सभी सीओ को लाभुक को भुगतान करने में आ रही सभी अड़चनों को दूर करते हुए भुगतान में तेजी लाने की बात कही। एनएच 75 सेक्शन टू के फोरलेन पथ निर्माण में पाया गया कि विश्रामपुर अंचल अंतर्गत 367 अवार्डी है जिसके विरुद्ध 318 एल.पी.सी निर्गत किया जा चुका है।

इसी तरह पड़वा के पांचों गांव में कुल 309 अवार्डी है जिसके विरुद्ध 279 एल.पी.सी निर्गत किया गया है।वहीं बैठक में बगैर दस्तावेजों के पहुंचे नवाबाजार सीओ के प्रति उपायुक्त ने नाराजगी प्रकट करते हुए आगे से सभी डॉक्यूमेंट के साथ बैठक में उपस्थित होने की बात कही।उन्होंने सभी संबंधित सीओ को जिला भू-अर्जन कार्यालय से बेहतर समन्वय में रहने की बात कही।उन्होंने कहा कि किसी भी अंचलाधिकारी स्तर से कार्य प्रभावित होने की स्थिति में निर्माण कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने सभी सीओ को रैयतों से वार्ता कर सभी तरह के कार्यों को ससमय निष्पादित करने की बात कही।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विजय केरकेट्टा समेत संबंधित सीओ उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now