रांची/डेस्क :– झारखंड में दिसंबर महीने के अंत से लेकर नए साल की शुरुआत तक में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले होने की संभावना है। निर्वाचन आयोग ने भी चुनावी कार्यों से वैसे अधिकारियों को दूर रखने का निर्देश दिया है, जो एक ही जगह पर तीन साल या उससे अधिक समय से टिके हुए हैं।
इस प्रकार कई उपायुक्तों व एसडीओ के तबादले की बातें अभी से की जाने लगी हैं। इसके अलावा संयुक्त सचिव के कुछ अधिकारियों का तबादला भी हो सकता है। राज्य सरकार कई जिलों के उप विकास आयुक्तों का भी तबादला करने पर विचार कर रही है।
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तबादलों का दौर होगा शुरू
दरअसल, चुनावी साल में अधिकारियों का तबादला कोई नई बात नहीं है। एक बार फिर निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में तबादलों का नया दौर शुरू होगा। आयोग ने वैसे अधिकारियों का तबादला तत्काल करने के निर्देश दिए हैं, जो तीन या तीन सालों से अधिक समय से एक ही जगह पर टिके हुए हैं।
आयोग ऐसे लोगों को चुनाव कार्यों से दूर रखने को लेकर बार-बार पत्राचार करता रहा है। सूत्रों के अनुसार, आयोग के पत्र के आधार पर ऐसे लोगों की सूची सभी जिलों के उपायुक्तों से मांगी गई है, जो तीन साल या इससे अधिक समय से एक ही जगह पर टिके हुए हैं।