गढ़वा: लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के मद्देनजर आज दिन गुरूवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर जिला प्रशासन गढ़वा द्वारा समाहरणालय के सभाकक्ष में राष्ट्रीय एकता हेतु शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त शेखर जमुआर संग पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम गोपाल पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार, कोषागार पदाधिकारी प्रशांत मिंज समेत जिले के अन्य पदाधिकारी व विभिन्न विभागों के कर्मीगण उपस्थित होकर शपथ ग्रहण कर राष्ट्रीय एकता, अखंडता, अक्षुण्णता, शांति व सुरक्षा बनाये रखने तथा समर्पित भाव से सेवा करने का संदेश दिया।
इस दौरान सभी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल को याद कर उन्हें नमन किया एवं उनके बहुमूल्य योगदान को याद किया। उल्लेखनीय है कि देश के पहले उप-प्रधानमंत्री और पहले गृहमंत्री के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल(31 अक्टूबर, 1875 से 15 दिसंबर,1950) ने आजादी के तुरंत बाद 600 से ज्यादा देशी रियासतों का जिस बुद्धिमत्ता और दृढ़ता से भारत में विलय कराया, वह अपने आप में बड़ी मिसाल है। बेहद चुनौतीपूर्ण माने जाने के कारण ही इस दुष्कर कार्य को अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उन्हें दी गई थी, जिसे उन्होंने वी.पी. मेनन के साथ मिलकर संभाला। इस बड़ी उपलब्धि के कारण उन्हें लौहपुरुष कहा गया। दृढ़ता के अलावा, नेतृत्व क्षमता, वाकपटुता, बुद्धि-चातुर्य, इच्छाशक्ति, कुशल व्यवस्थापक, विनम्रता, व्यवहारिकता आदि उनके ऐसे गुण रहे, जो आज भी हम सभी के लिए बड़ी सीख हैं। “देश तभी बनेगा महान, जब एकता बनेगी हमारी पहचान, अनेकता में एकता यही भारत की विशेषता, एकता में जो बल है, वह सबसे प्रबल है” की भावनाओं के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई।