बिशुनपुरा (गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में आज यानी 29 अगस्त (गुरूवार) को अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप मद्धेशिया की अध्यक्षता में बैठक किया गया। जिसमें झारखण्ड सरकार द्वारा 30 अगस्त दिन शुक्रवार से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु चर्चा किया गया।
आपको बताते चलें कि बिशुनपुरा प्रखंड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन सर्वप्रथम पतिहारी पंचायत में 31 अगस्त दिन शनिवार को पंचायत सचिवालय के प्रांगण में, सारांग पंचायत में 3 सितम्बर दिन मंगलवार को पंचायत सचिवालय के प्रांगण में, अमहर खास पंचायत में 6 सितम्बर दिन शुक्रवार को पंचायत सचिवालय के समीप मैदान में, पिपरी कला पंचायत में 9 सितम्बर दिन सोमवार को ग्राम पिपरी कला के मैदान में, बिशुनपुरा पंचायत में 11 सितम्बर दिन बुधवार को पंचायत सचिवालय के समीप मैदान में आयोजन किया जाना है।
वहीं आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा/पेंशन, मुख्य्मंत्री मइयां सम्मान योजना, पंचायती राज/15वें वित, मनरेगा, कल्याण विभाग, कृषि एवं सहकारिता, आवास/अबुआ आवास, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग, प्रमाण पत्र जैसे:- जाति, आवासीय, आय, परिवारी सदस्यता, आपूर्ति राशन कार्ड संशोधन, जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं का शिविर लगाया जाएगा। जिसके लिए शिविर में में योजनाओं से सम्बन्धित पदाधिकारी कर्मी वहां मौजूद रहेंगे।
वहीं बैठक में अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप मद्धेशिया, राजस्व निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, राजस्व कर्मचारी जितेंद्र कुमार, अमन कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुरा से पुष्कर गुप्ता, अंचल ऑपरेटर अखिलेश मेहता, शिक्षक कमलेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भुनेश्वर राम सहित अन्य पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।