---Advertisement---

कंपनियों की नीति के खिलाफ ओला उबर रैपीडो के ड्राइवर ने शुरू की अनिश्चित कालीन हड़ताल

On: October 15, 2025 12:12 PM
---Advertisement---

रांची: ओला उबर और रैपीडो के चालकों ने कंपनी पर कथित रूप से गलत नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिसके कारण वह कर्ज में डूबे हुए हैं।पहले जब केवल एक कंपनी थी, तब उनकी आमदनी स्थिर रहती थी, लेकिन कई कंपनियों के आने से बुकिंग कम हो गई और आपसी प्रतियोगिता बढ़ने से उनकी स्थिति खराब हो गई है.शहर के सभी ओला, ऊबर और रैपिडो कैब ड्राइवरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है।

ड्राइवरों का आरोप है कि ये कंपनियां केवल ग्राहकों के हित में फैसले लेती हैं, जबकि उन्हीं ड्राइवरों की अनदेखी करती हैं जिनकी मेहनत से ये कंपनियां चल रही हैं. ड्राइवरों ने कहा कि कंपनियों की नीतियों के कारण वे कर्ज में डूब चुके हैं. पहले जब केवल एक कंपनी थी, तब उनकी आमदनी स्थिर रहती थी, लेकिन कई कंपनियों के आने से बुकिंग कम हो गई और आपसी प्रतियोगिता बढ़ने से उनकी स्थिति खराब हो गई है.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now