---Advertisement---

गुमला: स्कॉर्पियो की टक्कर से वृद्ध की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

On: July 26, 2024 1:50 PM
---Advertisement---

भरनो (गुमला): एन एच 43 कुसुमबाहा बाजार के समीप गुमला की ओर से आ रहे स्कॉर्पियो (गाड़ी नम्बर JH 10 BG 3750) ने पैदल चल रहे कुसुमबहा गांव निवासी गोबरा उरांव (50) को कुचलकर फरार हो गया। जिससे गोबरा उरांव की घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। स्कोर्पियो गुमला की ओर से रांची की ओर जा रहा था।

घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर आक्रोश जताया। सड़क लगभग आधा से एक घंटा तक जाम रहा। सड़क जाम होने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही भरनो थाना के थाना प्रभारी कंचन प्रजापति घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों को थाना प्रभारी के काफी देर तक समझाने और आश्वासन देने के बाद जाम खुला।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now