---Advertisement---

महुआडांड़: सड़क दुर्घटना में वृद्ध महिला की मौत

On: July 28, 2024 4:22 PM
---Advertisement---

महुआडांड़ (लातेहार): महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चेतमा के समीप डाल्टनगंज मुख्य सड़क पर सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार वृद्ध महिला क्रिस्टीना कुजूर पति स्वर्गीय मारकुश किंडो छिपादोहर में अपने पुत्र के पास रहती थी। जहां से वह अपने अन्य तीन पुत्र जो की गांव चेतमा में रहते हैं, उनके पास आई थी।

इसी दौरान अपने पोते नेम्हा किंडो के साथ महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत टीमकीताड़़ अपने ननद के घर मिलने गई थी। जहां से अपने पोते के साथ टेंपो में सवार होकर रात्रि करीब 8:00 बजे लौट रही थी। इसी दौरान टेंपो उनका पोता नेम्हा किंडो चला रहा था, जो की काफी नशे की हालत में था। टेंपो अनियंत्रित होने पर बुजुर्ग महिला टेंपो से गिर पड़ी। जिसके बाद नेम्हा किंडो नशे की हालत में ज्यादा घबरा गया और वहां से फरार हो गया।

उसने घर आकर किसी को भी घटना की जानकारी नहीं दी। घर वालों को बताया की दादी (वृद्ध महिला) को बांसकरचा में छोड़ कर आया है। वहीं सुबह बुजुर्ग महिला की शव सड़क पर मिली। घटना की जानकारी मिलने के बाद अक्सी पंचायत की मुखिया रोजलिया कुजूर घटनास्थल पर पहुंची। और आरोपी नेम्हा किंडो से पूछताछ करने लगी। जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस सुबह घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now