---Advertisement---

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को मिला बड़ा सम्मान, बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल

On: October 22, 2025 7:42 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: भारत के गौरव और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को देश की सेना ने बड़ा सम्मान दिया है। उन्हें भारतीय सेना में “लेफ्टिनेंट कर्नल” की मानद उपाधि प्रदान की गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद उन्हें यह सम्मान सौंपा।

समारोह के दौरान राजनाथ सिंह ने नीरज चोपड़ा की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि, “नीरज ने न केवल खेल जगत में बल्कि देश की हर युवा पीढ़ी में देशभक्ति और दृढ़ संकल्प की भावना जगाई है। भारतीय सेना को गर्व है कि वह अब औपचारिक रूप से इसका हिस्सा बन गए हैं।”

गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2021 में भाला फेंक (जैवलिन थ्रो) प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था। वह ओलंपिक में एथलेटिक्स में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। उनकी इस उपलब्धि के बाद से ही देशभर में उन्हें “गोल्डन बॉय” के नाम से जाना जाता है।

सेना की मानद रैंक मिलने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा —
“भारतीय सेना से जुड़ना मेरे लिए गर्व का विषय है। यह सम्मान मुझे और मेहनत करने तथा देश का नाम ऊँचा रखने की प्रेरणा देगा।”



इस मौके पर सेना के वरिष्ठ अधिकारी और कई नामी खिलाड़ी भी मौजूद रहे।
नीरज चोपड़ा का यह नया सफर अब केवल खेल के मैदान तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि वह युवाओं को देशसेवा की प्रेरणा देने वाले नए रोल मॉडल के रूप में भी उभर रहे हैं।

नीरज चोपड़ा: स्वर्णिम सफलता से लेकर सैन्य सेवा तक का सफर, देश को गर्व से भर देने वाला एक और अध्याय!

NitikaSingh

मेरा नाम नीतिका सिंह है। मैं झारखंड वार्ता में अभी इंटर्नशिप कर रही हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें