Loksabha Speaker Election: 18वीं लोकसभा का अध्यक्ष चुनने के लिए अब चुनाव होना तय है। इंडिया गठबंधन की ओर से के.सुरेश को एनडीए उम्मीदवार ओम बिरला के खिलाफ मैदान में उतारा गया है। ओम बिरला और के.सुरेश ने नामांकन दाखिल कर दिया है। 72 साल में तीसरी बार लोकसभा स्पीकर पद को लेकर चुनाव होने जा रहा है। इससे पहले 1952, 1974 में भी स्पीकर को लेकर चुनाव हुआ था। स्पीकर पद के लिए बुधवार सुबह 11 बजे सदन में वोटिंग होगी।
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया था कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को फोन करके अपने स्पीकर प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा था, जिस पर खड़गे ने विपक्ष की ओर से डिप्टी स्पीकर पद की मांग की थी। राहुल गांधी ने कहा था कि अध्यक्ष खड़गे को राजनाथ सिंह ने फिर फोन करने की बात कही थी, जबकि उसके बाद कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद विपक्ष ने अपना उम्मीदवार उतारने का फैसला किया।