---Advertisement---

लोकसभा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला ने नामांकन किया दाखिल, विपक्ष ने के. सुरेश को उतारा

On: June 25, 2024 7:33 AM
---Advertisement---

Loksabha Speaker Election: 18वीं लोकसभा का अध्यक्ष चुनने के लिए अब चुनाव होना तय है। इंडिया गठबंधन की ओर से के.सुरेश को एनडीए उम्मीदवार ओम बिरला के खिलाफ मैदान में उतारा गया है। ओम बिरला और के.सुरेश ने नामांकन दाखिल कर दिया है। 72 साल में तीसरी बार लोकसभा स्पीकर पद को लेकर चुनाव होने जा रहा है। इससे पहले 1952, 1974 में भी स्पीकर को लेकर चुनाव हुआ था। स्पीकर पद के लिए बुधवार सुबह 11 बजे सदन में वोटिंग होगी।

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया था कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को फोन करके अपने स्पीकर प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा था, जिस पर खड़गे ने विपक्ष की ओर से डिप्टी स्पीकर पद की मांग की थी। राहुल गांधी ने कहा था कि अध्यक्ष खड़गे को राजनाथ सिंह ने फिर फोन करने की बात कही थी, जबकि उसके बाद कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद विपक्ष ने अपना उम्मीदवार उतारने का फैसला किया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now