---Advertisement---

उमर अब्दुल्ला होंगे जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री, फारूक अब्दुल्ला ने किया ऐलान

On: October 8, 2024 11:58 AM
---Advertisement---

J&K New CM: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को बहुमत मिल चुका है। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार सुबह से जारी मतगणना में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के गठबंधन की जीत का रास्ता साफ हो गया है। इस बीच, नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सीएम फेस को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री होंगे।

आगे उन्होंने कहा कि यह परिणाम इस बात का सबूत है कि जम्मू कश्मीर के लोग अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के खिलाफ थे। उन्होंने कहा- लोगों ने अपना फैसला दे दिया है और यह साबित कर दिया है कि पांच अगस्त 2019 को लिए गए फैसले उन्हें स्वीकार्य नहीं हैं। मैं सभी का शुक्रिया अदा करता हूं कि लोगों ने चुनावों में भाग लिया और स्वतंत्र रूप से मतदान किया। मैं नतीजों के लिए ईश्वर का आभारी हूं। अब यहां पुलिस राज नहीं बल्कि लोगों का राज होगा। हम जेल में बंद निर्दोष लोगों को बाहर लाने का प्रयास करेंगे। इसके साथ उन्होंने कहा, मीडिया को भी आजादी मिलेगी। हमें हिंदू और मुसलमानों के बीच विश्वास विकसित करना होगा। मुझे उम्मीद है कि इंडिया अलायंस के सहयोगी यहां राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए हमारे साथ लड़ेंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now