29 अप्रैल को झारखंड पूर्व सीएम हेमंत की पत्नी कल्पना की सीधे पॉलिटिकल एंट्री,गांडेय सीट के लिए करेगी नामांकन
रांची: कथित जमीन घोटाले में मनी लांड्रिंग एक्ट में रांची के बिरसा मुंडा होटवार जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन सीधे तरह से पॉलीटिकल मैदान में उतरने वाली है। खबर है कि गांडेय सीट के लिए वह 29 अप्रैल को नामांकन करेंगी।
चर्चा है कि पहले से ही इसके पृष्ठभूमि तैयार थी। जिसके कारण सोची समझी रणनीति के तहत गांडेय विधानसभा सीट से सरफराज अहमद को इस्तीफा दिलवाया गया था। उस वक्त से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि यदि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन जेल जाते हैं तो उनकी जगह कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्पना सोरेन का गांडेय सीट पर भाजपा के दिलीप वर्मा से मुकाबला होगा।
बता दें कि वर्ष 2019 के गांडेय विधानसभा चुनाव में झामुमो के डॉ सरफराज अहमद ने जीत हासिल की थी। इस चुनाव में उन्होंने भाजपा के जयप्रकाश वर्मा को पराजित किया था. बदलते राजनीतिक परिस्थिति में झामुमो के तत्कालीन विधायक डॉ सरफराज अहमद ने गत एक जनवरी को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था।माना जा रहा है कि कल्पना सोरेन के लिए यह सीट खाली की गई है. कल्पना सोरेन ने पिछले दिनों गांडेय विधानसभा क्षेत्र का कई बार दौरा किया था। इस दौरान प्रमुख नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की गई. चुनावी मंत्रणा की गई थी।
- Advertisement -