रांची: भाकपा माओवादी संगठन ने 3 अगस्त 2025 को बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, और उत्तरी छत्तीसगढ़ में बंद का आह्वान किया है। यह बंद संगठन के जनरल सेक्रेटरी बसवराजू सहित कई बड़े नक्सलियों के सुरक्षाबलों द्वारा मुठभेड़ में मारे जाने के विरोध में बुलाया गया है। माओवादियों के पूर्वी रीजनल ब्यूरो के प्रवक्ता संकेत ने एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी घोषणा की है। संगठन ने 20 जुलाई से 3 अगस्त तक झारखंड में स्मृति सभाएं आयोजित करने की भी योजना बनाई है। इसके लिए जगह-जगह अपने अंडरग्राउंड समर्थकों को बैठक करने का निर्देश दिया गया है।
झारखंड में पिछले 6 महीने के दौरान 17 नक्सलियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों में सबसे बड़ा नाम विवेक उर्फ प्रयाग मांझी का है। जिस पर एक करोड़ रुपये का इनाम था। 21 अप्रैल 2025 को झारखंड पुलिस ने नक्सल इतिहास में सबसे बड़ा एनकाउंटर किया और एक साथ आठ नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया। मारे गए आठ नक्सलियों में एक करोड़ का इनामी विवेक भी शामिल था।
वहीं छत्तीसगढ़ में इस साल 401 नक्सलियों को मार गिराया गया, जिसमें कई बड़े नेता शामिल थे। इन कार्रवाइयों से माओवादी संगठन दबाव में है, जिसके जवाब में यह बंद बुलाया गया है।