बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा(गढ़वा):- प्रखंड मुख्यालय में झारखंड राज्य टेट सहायक अध्यापकों ने सरकार से कई मांगों को लेकर समन्वय समिति के बैनर तले टेट पास सहायक शिक्षकों ने मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य किया। जानकारी देते हुए शिक्षकों ने बताया कि वर्तमान की लड़ाई सड़क से सदन तक लगातार लड़ी जा रही है। लेकिन, राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सत्ता के नशा में चूर हैं, जिसके कारण वर्तमान सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा की वर्तमान एवं सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली के विरोध में हम सभी सहायक अध्यापक काला बिल्ला लगाकर अपना शिक्षण कार्य पूर्ण किया। परंतु इस सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता। सरकार से मांग करते हुए शिक्षकों ने कहा कि हम लगभग 20 वर्षों से बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं।हम सभी प्रशिक्षित एवं टेट पास हैं । इसके बाद भी अगर सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नही देती है तो हम सभी सरकार के विरोध में नियम संगत आंदोलन पर उतरेंगे।
