महुआडांड़ (लातेहार):- स्थानीय दुर्गा बाडी परिसर मे महापर्व छठ पूजा को लेकर महुआडांड़ हिन्दू महासभा की ओर इस वर्ष भी आगामी 14 नवम्बर दिन मंगलवार से छठव्रतियों के लिए लागत राशि पर व गरीब तबके के लोगो के लिए फ्री मे छठ पूजा की सामग्रियों का वितरण किया जाएगा। इसका विधिवत उद्घाटन मंगलवार को महुआडांड हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल के द्वारा फीता काटकर किया जायेगा। इसकी जानकारी देते हुए हिंदू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि यदि कोई छठव्रती की आर्थिक स्थिति ठीक नही है, या कोई निःशुल्क मे सामग्री प्राप्त करना चाहते है तो उन्हे भी हिन्दू महासभा सामग्री उपलब्ध करा रही है। साथ ही प्रत्येक वर्ष के भांति इस बार भी जायसवाल समाज की ओर से दुर्गा बाड़ी परिसर में गेहूँ, तेली समाज की ओर से गुड़, भोला सोनी एवं राजेश सोनी की ओर से चावल तथा सत्येन्द्र प्रसाद व उषा देवी की ओर से सुप का वितरण भी निःशुल्क किया जाएगा। हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने सभी छठव्रती से आग्रह किया है कि वे स्थानीय दुर्गा बाडी परिसर से सामग्री प्राप्त कर सकते है। छठव्रतियों के लिए धोती, साडी, कपड़ा भी उपलब्ध कराया गया है।वहीं खीर-भोजनी के दिन छठव्रतियों के लिए लागत मूल्य पर दुध की भी व्यवस्था की गई है।