---Advertisement---

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सिसई प्रखंड के शैक्षणिक संस्थानों व उप स्वास्थ्य केंद्र पर योग कार्यक्रम हुए आयोजित

On: June 21, 2024 3:26 PM
---Advertisement---

गुमला: माँ भारती की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर थाना प्रभारी सिसई, संदीप कुमार यादव, जिप सदस्य विजय लक्ष्मी कुमारी, समाज सेवी रोहित कुमार शर्मा, योग गुरु गजराज महतो जी के द्वारा कर योग की शुरुआत की गई। आज 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग गुरु गजराज महतो ने योगाभ्यास कराया।

आयुष मंत्रालय के प्रोटोकॉल के अनुसार सुबह पांच बजे आश्रम बालिका उच्च विद्यालय कुम्हार मोड़, सिसई परिसर मे योगाभ्यास का शुभारंभ मां भारती के चरणों मे दीप  प्रज्ज्वलित कर किया गया।

पवित्र ऊँ कार मंन्त्र के उच्चारण का तीन बार अभ्यास कराया गया। पुनः सामूहिक योग वंदना के साथ खडा़ होकर करने वाला सहज आसन मे ग्रीवा संचलन, स्कंध चालन, कटि चक्रासन, पाद हस्तासन, त्रिकोणासन, घुटना संचलन का अभ्यास कराया गया।

ताडासन, वृक्षासन, गरुडा़सन, के बाद बैठकर करने वाले आसनों मे पदमासन, शशकासन, मंडुकासन वज्रासन, वक्रासन भद्रासन का अभ्यास किया गया। फिर जीवन दायिनी प्राणायाम का विस्तार पूर्वक कराया गया। कपालभाति, भ्रामरि व शितली प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। पुनः पेट व पीठ के बल करने वाले आसन मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, उतानपाद आसन, नौकासन, हलासन का अभ्यास किया गया।

सुबह 7.30 बजे से 9 बजे तक राजकीय कृत संत तुलसी दास +2 उच्च विद्यालय सिसई प्रांगण मे भारत माता के तस्वीर पर पुष्प माघी बालिका उच्च विद्यालय सिसई के छात्राओं ने देश भक्ति गाना पर योग नृत्य किया। अंत मे शांति पाठ के साथ योग का समापन किया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now