श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (डॉक्टर्स डे) के अवसर पर शनिवार को जंगीपुर पेट्रोल पंप स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा पाल्हे कला के शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार पांडेय ने शहर के आधा दर्जन निजी व सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों को उनके कार्यालय जाकर कलम, डायरी व गुलदस्ता भेंट कर उन्हें सम्मानित किया तथा डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने भगवान के दूसरे रूप माने जाने वाले डॉक्टरों को सलाम किया।
शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार पांडेय ने कहा कि जिस तरह से एक सैनिक देश की रक्षा करता है, उसी तरह डॉक्टर भी हमारे स्वास्थ्य जीवन की रक्षा करता है। डॉक्टरों को हमारे समाज में एक उच्च दर्जा दिया गया है। उन्हें जीवन उद्धार करता माना जाता है. क्योंकि हर किसी की जिंदगी को बचाने में इनकी अहम भूमिका रहती है। श्री पांडेय ने बताया कि डॉक्टर मरीजों को स्वस्थ करने में अपनी मेहनत और पूरा अनुभव लगा देता है, खुद की जान की परवाह न करते हुए मरीजों को जान बचाना उनकी सबसे पहली प्राथमिकता होती है। उन्होंने देश में छाए कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को याद करते हुए कहा कि डॉक्टर ने दिन-रात एक कर के लोगों की जान बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि डॉक्टर कोरोना वायरस को हराने में भूमिका निभाई है।
कोरोना महामारी के बीच कई डॉक्टरों ने दूसरों की जान बचाने में अपना जान गवां दी। यह दिवस उन सभी चिकित्सक को समर्पित है, जिन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर काम किया है। सम्मानित होने वाले डॉक्टरों में श्री बंशीधर नगर प्रसिद्ध चिकित्सक व पूर्व सीएस डॉ शशि शेखर वर्मा, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी, जीवन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डॉ अभिमन्यु सिंह सोनू, बंशीधर हॉस्पिटल के डॉ अभिषेक कुमार तिवारी व अन्य का नाम शामिल है।