जमशेदपुर :नव वर्ष 1 जनवरी 2025 के संध्या बेला मे सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू के नेतृत्व मे सोनारी थाना शांति समिति के सभी सदस्यों ने मिलकर सोनारी निवासियों के लिये गौरव हर स्थिति मे सोनारी की सुरक्षा मे सदैव तत्पर,कर्तव्य निष्ठावान,दूरदर्शी एवं मृदु भाषी सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरजू आनंद जी से शिष्टाचारी मुलाकात करते हुए फूलों का गुलदस्ता, अंगवस्त्र और प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की मूर्ति प्रदान किया गया एवं नववर्ष की बधाई दिये।
सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरजू आनंद जी ने भी सभी सदस्यों का अभिनंदन स्वीकार करते हुए सभी को अपना प्यार और आशीर्वाद देते हुए नव वर्ष की शुभकामनाएं दिये एवं सोनारी थाना शांति समिति के सम्मानित सदस्य गण एवं नेहरू संघ के योगेश वर्मा क नेतृत्व में सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू को भी गुलदस्ता भेंट कर नव वर्ष के लिए बधाई दी गई।