झारखंड वार्ता
मेराल (गढ़वा):- प्रखंड के पेशका हाई स्कूल के मैदान में “आपकी_ योजना आपकी_सरकार आपके_द्वार” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर डीसी शेखर जमुआर, एसपी दीपक कुमार पांडे, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, एसडीओ विजय कुमार, सहित अन्य पदाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, हेलीपैड निर्माण, कार्यक्रम स्थल, पब्लिक दीर्घा, तथा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई तथा संबंधित लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
