शादी के 15वें दिन प्रेमी के साथ मिलकर करवा दी पति की हत्या, मुंह दिखाई के पैसे से दी सुपारी

ख़बर को शेयर करें।

औरैया: उत्तरप्रदेश के औरैया में शादी के 15वें दिन ही दुल्हन ने अपने पति की हत्या करवा दी। उसने प्रेमी के साथ मिलकर शूटर को सुपारी दी। पुलिस के मुताबिक, पत्नी (प्रगति) ने शादी और मुंह दिखाई में मिले पैसे और गहने बेचकर एक लाख रुपए शूटर को एडवांस दिए। विवाह के बाद चौथी पर मायके जाने के बाद उसने सारा षड्यंत्र रचा और पति को रास्ते से हटाने के लिए सुपारी किलर को सुपारी दे दी। दो लाख रुपये में बात तय हुई, जिसमें एक लाख रुपये एडवांस मिलने के बाद सुपारी किलर ने महिला के पति की गोली मारकर हत्या कर दी। 19 मार्च को हुए हत्याकांड के हत्यारोपित, महिला व उसके प्रेमी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को इटावा जेल भेजा गया है। पुलिस ने सोमवार (24 मार्च) को इस हत्याकांड का खुलासा किया।

बताया जा रहा है कि प्रगति अपनी शादी से खुश नहीं थी। उसके अपने ही गांव के अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव से अवैध संबंध थे। पुलिस ने सोमवार को प्रगति, उसके प्रेमी अनुराग और कॉन्ट्रैक्ट किलर रामजी नागर को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि दुल्हन ने शादी से पहले ही प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का प्लान बनाया था। पूछताछ में उसने कहा कि घरवालों ने बिना मर्जी के दिलीप से शादी कराई। प्रगति की प्लानिंग थी कि विधवा होने के बाद वह पति की करोड़ों की प्रॉपर्टी पर कब्जा कर प्रेमी के साथ रहेगी।

एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि मैनपुरी के भोगांव निवासी दिलीप 19 मार्च को कन्नौज में हाइड्रा लेकर काम करने गया था। वापस आते वक्त औरैया के बेला क्षेत्र में पटना नहर के पास बाइक सवार तीन युवक मिले और दिलीप को काम दिखाने करीब आठ किमी दूर सहार के पलिया गांव ले गए। वहां धारदार हथियार से हमला करने के बाद दिलीप के सिर में गोली मार दी। 20 मार्च की रात मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दिलीप ने दम तोड़ दिया। पूछताछ में अनुराग ने बताया कि उसका प्रगति के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसके भाई को इसकी जानकारी होने के बाद उसकी शादी जबरन प्रगति के जीजा संदीप के भाई दिलीप के साथ पांच मार्च को करा दी। इसके बाद दोनों की बीच बातचीत बंद हो गई। 10 मार्च को चौथी के बाद प्रगति मायके पहुंची। वहां प्रेमी से उसकी बात होने लगी। 17 मार्च को दोनों एक होटल में मिले। दोनों ने शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची। बाद में प्रगति अपनी ससुराल पहुंच गई।

इधर अनुराग सुपारी किलर की तलाश में था। इसी बीच उसकी मुलाकात हिस्ट्रीशीटर रामजी नागर से हुई। रामजी नागर ने हत्या की लिए दो लाख रुपए की डिमांड रखी। बताया जा रहा है कि प्रगति को मुंह दिखाई व अन्य रस्मों में जो रुपये मिले थे, उसी से भाड़े के शूटरों को सुपारी दी गई थी। कुल दो लाख रुपये शूटर को दिए थे। पहले प्रगति ने अनुराग को पैसे दिए, फिर अनुराग ने शूटर को दिए। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी, उसके प्रेमी अनुराग व एक शूटर को धर दबोचा है।

Video thumbnail
गुड फ्राइडे पर बरडीह क्रुस टोंगरी में आस्था से भरा क्रुस रास्ता धार्मिक कार्यक्रम
01:35
Video thumbnail
पालकोट के सोहर साहु सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शारीरिक योग और बालसभा का आयोजन
01:12
Video thumbnail
रांची में पहली बार भारतीय वायुसेना का एयर शो
00:54
Video thumbnail
बिशुनपुर प्रखंड के बड़का दोहर आंगनबाड़ी केंद्र में नहीं होती बच्चों की पढ़ाई
01:53
Video thumbnail
विकास माली के होटल विकास इन में हुआ जानलेवा हमला, पत्नी सहित कई घायल
01:07
Video thumbnail
बंगाल में हिंदू लक्षित हिंसा एवं राज्य सरकार की अकर्मन्यता पर राष्ट्रव्यापी आक्रोश प्रदर्शन
01:42
Video thumbnail
मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत वितरित पशुओं की हुई स्थल जांच, सभी लाभुक संतोषजनक पाए गए
00:57
Video thumbnail
सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की हुई मौत, दो अन्य दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल
01:49
Video thumbnail
गुमला में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का चौथा चरण सम्पन्न, 48 शिकायतों का त्वरित निष्पादन
01:51
Video thumbnail
गुमला में दो दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन
01:16
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles