---Advertisement---

शिबू सोरेन की जयंती पर सीएम हेमंत सोरेन का विद्यार्थियों से संवाद, बोले– गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना है युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की नींव

On: January 11, 2026 7:39 PM
---Advertisement---

रांची: दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की 82वीं जयंती के अवसर पर राज्य के विद्यार्थियों के लिए संचालित गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम, खेलगांव, रांची में एक विशेष संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिरकत कर छात्रों को संबोधित किया और योजना के तहत लाभान्वित विद्यार्थियों से सीधे संवाद किया।


कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से अब तक राज्य के 2430 विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए लगभग 200 करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध कराया जा चुका है। वहीं, आज के कार्यक्रम में 52 और छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को डिप्लोमा से लेकर पीएचडी तक की पढ़ाई के लिए शिक्षा ऋण की सुविधा दी जा रही है, ताकि आर्थिक कारणों से किसी भी छात्र की पढ़ाई बाधित न हो।


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल करना सरकार का लक्ष्य है, और इसमें सबसे बड़ी भूमिका राज्य के नौजवानों की है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने संघर्ष कर झारखंड राज्य का निर्माण किया है, अब इस राज्य को आगे बढ़ाने और संवारने की जिम्मेदारी हम सभी की है। आने वाली पीढ़ी को बेहतर भविष्य देने के लिए युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे युवाओं के पास क्षमता की कोई कमी नहीं है। लेकिन उन्हें आगे बढ़ने का रास्ता नहीं मिले तो उन्हें भटकते देर नहीं लगेगा। चाहे आप कितना भी होनहार हों, सही निर्णय की स्थिति में नहीं होंगे तो भविष्य अंधकार में जाने में समय नहीं लगेगा। हमारे युवा ऐसी स्थिति में न हों, इसलिए यह योजना शुरू की गई है।


मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें, अपने लक्ष्य निर्धारित करें और राज्य व देश के विकास में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन के माध्यम से न केवल योजना की प्रगति को रेखांकित किया गया, बल्कि युवाओं में आत्मविश्वास और आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी गई।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत तैयार किए गए डैश बोर्ड का शुभारंभ किया। इस डैश बोर्ड के माध्यम से विद्यार्थी इस योजना के विभिन्न प्रवधानों तथा इसकी प्रगति की जानकारी ले सकते हैं। मुख्यमंत्री ने एआइ चैटबोट का भी शुभारंभ किया। एनआइटी, जमशेदपुर के छात्रों द्वारा तैयार इस चैटबोट के माध्यम से इस योजना से संबंधित सवाल कर जवाब लिए जा सकते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

भाजपा नव नियुक्त जिला अध्यक्षों का प्रदेश कार्यालय में स्वागत समारोह आयोजित,आवश्यक दिशा निर्देश

तेनुघाट में बुद्धिजीवी विचार मंच का नववर्ष मिलन समारोह, मंत्री योगेंद्र प्रसाद तथा AISMJWA के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया हुए शामिल

गायत्री परिवार के तत्वाधान में डीएसएम स्कूल पर एक्सीलेंस काशीडीह में रक्तदान शिविर,205 यूनिट रक्त संग्रह

इंफोसिस साइंस फाउंडेशन ने उत्कृष्ट शोधकर्ताओं को इंफोसिस प्राइज़ 2025 से किया सम्मानित

सेवा ही लक्ष्य संस्था ने जुगसलाई गौरी शंकर रोड ईदगाह मैदान में 100 जरूरतमंद लोगों के बीच बांटा राशन कार्ड

रांची: हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार