श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– 22 जनवरी को अयोध्या नगरी में प्रभु श्रीराम मंदिर के उद्घाटन समारोह और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर देशभर में छोटे बड़े तीर्थ स्थलों, मंदिरों में स्वच्छता अभियान का आगाज किया है। इसे लेकर बुधवार को पलामू सांसद बिष्णु दयाल राम श्री बंशीधर नगर पहुंचे। यहां उन्होंने कमल का फूल का वॉल राइटिंग किया। उसके बाद सांसद बीडी राम अपने कार्यकर्ताओं के साथ विश्व प्रसिद्ध श्री राधा कृष्ण बंशीधर में दर्शन करने पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान का विधिवत पूजा अर्चना कर मनवांछित फल कि कामना की।
इस दौरान श्री बंशीधर नगर पंचायत के नगर प्रबंधक रवि कुमार व परीमय मंडिलवार ने सांसद बिष्णु दयाल राम को विश्व प्रसिद्ध श्री राधा कृष्ण बंशीधर जी कि तस्वीर भेंट किया। उसके बाद स्वयं पलामू सांसद विष्णु दयाल राम तथा जिला सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे ने साथ मिलकर बंशीधर मंदिर में मंदिर परिसर में सफाई किया।
हम सभी को गौरवान्वित महसूस करना चाहिए-सांसद
सफाई कार्यक्रम के बाद पलामू सांसद बीडी राम ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के अपने भवन में विराजमान होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से तीर्थ स्थलों की साफ सफाई करने का संदेश दिया है। प्रधानमंत्री ने 30 दिसंबर को अयोध्या से स्वच्छ मोहल्ला, स्वच्छ ग्राम,अयोध्या धाम का नारा दिया था। उन्होंने स्वयं इस अभियान की शुरुवात पंचवटी से की थी, जहां भगवान श्री राम वनवास के दौरान सबसे लंबे समय तक रहें थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद स्वच्छता के प्रति बेहद संवेदनशील है। सांसद ने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक है। अगर वातावरण में सफाई रहेगी तो बहुत सारी बीमारियां भी अपने आप दूर हो जाएंगी।
पलामू सांसद बीडी राम
उन्होंने लोगों से अपने घरों के आसपास के स्थान को साफ सुथरा रखने की सोच विकसित करने को कहा गया।सांसद बीडी राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर पूरे देश में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक तीर्थ स्थलों और मंदिरों में साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने में पार्टी के कार्यकर्ता और आमजन के सहयोग से साफ कर रहे है। इसी दौरान बुधवार को स्वयं सांसद बीडी राम अपने कार्यकर्ता के साथ बंशीधर मंदिर पहुंचकर मंदिर का साफ सफाई किया।
उन्होंने आमजनों और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि 22 जनवरी तक अपने-अपने क्षेत्र में मंदिर की सफाई तथा तीर्थ स्थलों पर जाकर सफाई कर रहे है। सांसद ने लोगों से प्रभु श्री राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को अपने घरों और मंदिरों में दीवाली की तरह दीपक जलाकर सजावट करने की अपील की गई। साथ ही ऐतिहासिक कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने का आग्रह भी किया।कहा कि यह हर किसी के लिए सौभाग्य की बात है। हम सभी को स्वयं को गौरवान्वित महसूस करना चाहिए, क्योंकि हम इस पल के साक्षी बन पा रहे हैं।
श्री बंशीधर नगर मंदिर सफाई अभियान में श्री बंशीधर सूर्य मंदिर के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव, शहरी मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क, अविनाश कुमार, लाल पासवान, सुरेंद्र विश्वकर्मा, अमर कुमार, बंशीधर नगर पंचायत के सुपरवाइजर आशीष कुमार तथा सफाई कर्मी मौजूद थे।