जमशेदपुर: जमशेदपुर केंद्रीय मुखी समाज के उपाध्यक्ष सह डॉ अम्बेडकर एसी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी वेलफेयर समिति के प्रवक्ता शम्भु मुखी डूंगरी ने एक प्रेस विज्ञप्ती जारी कर कहा कि आगामी 14 अप्रैल 2025 को बाबा साहेब भारत रत्न डॉ अम्बेडकर के 134 वीं जन्म जयंती के अवसर पर पुरे शहर के विभिन्न क्षेत्रो पर बड़े घूमघाम से जयंती मनाया जायेगा। इस मौक़े पर एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान परसुबह 9 बजे विभिन्न क्षेत्रो के अम्बेडकरवादी एकत्रित हो कर विशाल मोटर साईकिल रैली निकलेंगे जो भालूबासा चौक कुम्हारपाड़ा बाराद्वारी साकची रामलीला मैदान साकची बिरसा चौक से डी सी ऑफिस से होकर पुराना किताब दूकान अम्बेडकर चौक पर सभा के रूप तब्दील हो कर डॉ अम्बेडकर के आदम गत प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांसुमन अर्पित किया जायेगा। साथ ही शरबत गुड़ चना लड्डू का वितरण किया जायेगा संध्या बेला मे सभी लोग अपने अपने घरों पर बाबा साहेब के नाम पर दीप जलाकर फाटका फोड़कर मिठाई बटकर विभिन्न प्रकार के व्यंजन का लुफ्त लेंगे खुशियाँ मनाया जायेगा। अम्बेडकर जी के संदेशो को जन जन तक पहुंचाया जायेगा सभी चौक चौराहो पर नीला झंडा से सजाया जायेगा।