धनबाद: बुधवार को मुहर्रम के दिन धनबाद के झरिया में कतरास मोड़ के चौथाईकुली से ऊपरकुली तक एक से डेढ़ घंटे तक तीन अखाड़ा कमेटियों ने एक-दूसरे पर जमकर ईंट पत्थर बरसाए। जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। सुबह-सुबह मुहर्रम जुलूस के दौरान हुई हिंसा के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है।