---Advertisement---

गिरिडीह:होली के दिन दो समुदायों में हिंसक झड़प,पुलिस ने की कथित रूप से विकास शाह की पिटाई,प्रतिपक्ष नेता बाबूलाल बोले हर जख्म का हिसाब होगा

On: March 17, 2025 5:44 AM
---Advertisement---

रांची:गिरिडीह के घोड़थंबा में 14 मार्च की शाम होली जुलूस के दौरान दो पक्षों में हुई झड़प, पथराव और आगजनी और पुलिस के द्वारा कथित रूप से इलेक्ट्रॉनिक दुकान संचालक विकास शाह की बुरी तरह पिटाई के मामले को प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने गंभीरता से लिया है और पीड़ित की तस्वीर जारी करते हुए कहा कि विकास शाह के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार करने वाले पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई हो नहीं तो एक-एक जख्म का हिसाब लिया जाएगा।

देखें उन्होंने क्या कहा….!

https://x.com/yourBabulal/status/1901270434286592410?s=08

उन्होंने पुलिसिया कार्रवाई की निंदा करते हुए बर्बरता की पराकाष्ठा करार दिया है.बाबूलाल मरांडी का कहना है कि जिस विकास शाह को पुलिस ने क्रूरता के साथ पीटा है, वह घोड़थंबा में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछा है कि क्या इसी तरह जनता को पुलिस के जुल्म के हवाले छोड़ दिया जाएगा. बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि लोकतंत्र में लाठी तंत्र की कोई जगह नहीं है. पुलिस के इस दमनात्मक कार्रवाई को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बता दें कि गिरिडीह हिंसा मामले में कुल 80 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है. 14 मार्च को मस्जिद गली से होली जुलूस निकालने को लेकर उपजे विवाद के बाद छह बाइक, दो कार, गुमटीनुमा सात दुकानें, एक टायर दुकान और एक फैशन हब की दुकान में आग लगा दी गई थी. ‌ हालात को नियंत्रित करने के दौरान पुलिस पर हमला हुआ था. जिसकी वजह से चार पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे. पुलिस की चार गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया गया था. खास बात है कि दंडाधिकारी ने जिन 80 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है, उसमें विकास शाह का नाम नहीं है.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now