---Advertisement---

नामांकन के दिन बन्ना गुप्ता के भाई ने बंटवाया रुपया!EC से करूंगा लिखित शिकायत: विकास सिंह

On: October 27, 2024 1:24 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: बन्ना गुप्ता के भाई गुड्डू गुप्ता के द्वारा नामांकन के दिन खुलेआम रुपया बांटने पर आपत्ति जताते हुए जमशेदपुर 49 विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी विकास सिंह को रुपया बांटते हुए वीडियो हाथ लगा।


जमशेदपुर पश्चिम निर्दलीय प्रत्याशी विकास सिंह ने कहा मामला काफी गंभीर है आम जनता के पैसे का दुरुपयोग कर बन्ना गुप्ता ने पैसे देकर मजमा लगाने का काम किया है जिसका प्रमाण उनके पास है।

विकास सिंह ने कहा पैसे बांटने की शिकायत चुनाव आयोग को की जाएगी विकास सिंह ने तंज कसते हुए बन्ना गुप्ता को कहा की आप ये मत कह दीजिएगा कि विकास सिंह ने फिर साइबर क्राइम किया है ।यह वीडियो 100% 24 कैरेट शुद्ध है। बे हिसाब दौलत का उपयोग कर बन्ना गुप्ता विकास सिंह को हराना चाहते हैं । चुनाव दाम और नाम नहीं विकास सिंह का काम लड़ रहा है फैसला जनता जनार्दन करनी है ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now