झारखंड वार्ता
गढ़वा:- उपायुक्त, शेखर जमुआर के निर्देश पर आज निदेशक डीआरडीए, दिनेश प्रसाद सुरीन द्वारा समाहरणालय के सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं समस्याओं के निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। आज के जनता दरबार में पेंशन, आवास, जमीन विवाद, शिक्षा, अतिक्रमण, राशन, नियोजन समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।

सर्वप्रथम धुरकी प्रखंड के ग्राम परासपानी कलां निवासी कुमारी सुषमा ने अपना आवेदन समर्पित करते हुए आंगनबाड़ी केंद्र परासपानी कलां में आंगनबाड़ी सेविका के चयन में अनियमितता व धांधली बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उक्त पद हेतु दो व्यक्तियों के बीच प्रतिस्पर्धा थी, जिसमें कम योग्यता व अंक रखने वाले का चयन किया गया है।

उन्होंने बताया कि योग्यताधारी व्यक्ति के आधार व प्रमाण-पत्र में अंकित नाम में मामूली अंतर होने पर उनका चयन नहीं किया गया। अतः उन्होंने पुनः ग्रामसभा आयोजित कर चयन प्रक्रिया कराने की मांग की है। दूसरे मामले में बरगढ़ प्रखंड के कला खजूरी निवासी हीरावती केरकेट्टा ने बाल विकास परियोजना अंतर्गत हुए सेविका चयन के पश्चात अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं मिलने की शिकायत की है।

उन्होंने कहा कि माह अगस्त 2023 में ही चयन प्रक्रिया अपनाकर उनका चयन उक्त पद पर किया गया है, परंतु अभी तक नियुक्ति पत्र अप्राप्त है। उन्होंने नियुक्ति पत्र दिलाने का अनुरोध किया है। एक अन्य मामले में रंका प्रखंड की कुसुम कुमारी, पिता स्वo रामलाल राम, ग्राम- बिश्रामपुर ने अपने पिताजी की बज्रपात के कारण हुई मृत्यु पर मुआवजा नही मिल पाने की बात कही। उन्होंने मुआवजा देने की गुहार लगाई है।
