---Advertisement---

रांची जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष के निर्देश पर अनगड़ा प्रखण्ड के महुवाढीपा, जोन्हा में जन सहायता शिविर का किया गया आयोजन

On: August 4, 2024 3:55 PM
---Advertisement---

जोन्हा के जन सहायता शिविर में उमड़ी भीड़:

सिल्ली – रांची जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो के निर्देश पर अनगड़ा प्रखण्ड के महुवाढीपा, जोन्हा में जन सहायता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आसपास के पंचायतों से बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन जमा करने आये।


जिलाध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो ने जन सहायता शिविर के आयोजन के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड में पिछले साढ़े चार वर्षो से राज्य सरकार द्वारा जनहित में सभी वर्गों के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं। इसके बावजूद राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों का अपेक्षित प्रचार-प्रसार नहीं हो पाने के कारण जनता को इनका पुरा-पुरा लाभ नहीं मिल पा रहा है।

गठबंधन सरकार का प्रमुख सहयोगी दल होने के कारण ये हमारी जिम्मेदारी है की हमारी पार्टी जनता और सरकार बीच सेतु का काम करे। रांची जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा पूरे जिला के विभिन्न प्रखण्डों में आयोजित यह चौथा सहायता शिविर है।इसके पूर्व सिल्ली, सोनाहातु एवं राहे के शिविरों में जनता से प्राप्त जनसमर्थन से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है।

जिलाध्यक्ष डॉ महतो ने बताया कि आज के सहायता शिविर में स्थानीय जनता से विभिन्न प्रकार की समस्याओं के समाधान हेतु एवं सरकार की जन कल्यांकारी योजनाओं से संबंधित कुल 2886 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं ,जिसमें भूमि सम्बधी, राशन कार्ड , विकलांगता प्रमाण-पत्र, सर्वजन पेंशन, कृषि ऋण, छात्रवृत्ति, बिजली, पेयजल, चिकित्सा, श्रम, अबुवा आवास योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना, शिक्षा प्रोत्साहन योजना,सावित्री बाई किशोरी समृद्धि योजना,तालाब निर्माण, आपदा राहत, सरना/मसना स्थल घेराबंदी इत्यादि से संबंधित हैं।

इस सहायता शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में अनगड़ा प्रखण्ड की प्रमुख श्रीमती दीपा उरांव की गरिमामयी उपस्थित रही जिन्होंने आवेदकों को विस्तार से सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें आवेदन भरने में सहयोग भी दिया। जिलाध्यक्ष के निर्देश पर आयोजित इस शिविर को सफल बनाने में विकास ठाकुर,दिलिप अहीर, प्रदीप साहु,अमर मुण्डा,सिल्ली विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास रजक,मो कलाम, मनिराम दास, रमजान अंसारी, गुरुवार मुंडा, झुरगु प्रजापति,रामटहल बेदिया, रिझुवा बेदिया,सुभाष भोक्ता, प्रवीण तिर्की,लालू मुंडा सहित जोन्हा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now