गारू: सावन पूर्णिमा के अंतिम सोमवार को शिव भक्तों ने लाभर शिव मंदिर में किया जलाभिषेक
इस धार्मिक अवसर पर भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रसाद वितरण की व्यवस्था गारू पंचायत समिति की अध्यक्ष बरखा देवी द्वारा की गई। उन्होंने स्वयं उपस्थित होकर भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया, जिससे श्रद्धालुओं में उत्साह और भक्ति का माहौल और भी बढ़ गया। लाभर शिव मंदिर में हुए इस आयोजन में सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति दर्ज की गई।
पूरे मंदिर परिसर में हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। सावन के इस अंतिम सोमवार को संपन्न हुए इस आयोजन ने स्थानीय समुदाय के बीच एकता और धार्मिक आस्था को और भी प्रगाढ़ किया।
- Advertisement -