बिहार चारा घोटाला की तर्ज पर झारखंड में भी हुआ घोटाला,ई-रिक्शा में भरा गया डीजल,सांसद निशिकांत बोले!

ख़बर को शेयर करें।

रांची: बिहार चारा घोटाला की तर्ज पर झारखंड में भी कथित रूप से एक और घोटाला सामने आने से हड़कंप मच गया है।जिसमें कथित रूप से ई रिक्शा में डीजल भरवा कर उसके एवज में भुगतान भी कर दिया गया है इसके अलावा और कई अनियमितताएं पाए जाने की खबर आ रही है। मामला झारखंड में वर्ष 2023 में एशियन महिला हाकी चैंपियनशिप के आयोजन के दौरान का है। मामले की जांच का आदेश झारखंड के खेलमंत्री हफीजुल हसन ने दे दिए हैं। खेल मंत्री ने विभागीय जांच कमेटी गठित करने का पीतपत्र विभाग के सचिव मनोज कुमार को गुरुवार को भेजा है। मंत्री ने कहा कि इस प्रतियोगिता से झारखंड का नाम देश-विदेश में हुआ है। सरकार की ओर से सारी व्यवस्था नियम के दायरे में रहकर की गई है। हालांकि इसमें कुछ वित्तीय अनियमितता की शिकायतें मिली हैं, इसलिए जांच समिति गठित करने का निर्देश दिया गया है। यदि इसमें कोई गड़बड़ी पाई जाएगी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इधर दूसरी ओर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे में कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया है और कहा है कि ‘अब तेरा क्या होगा रे कालिया ? चुनाव के समय तो मेरा FD करवा रहा था ।अच्छे पिता का घटिया पुत्र ।अब तो होटवार की तैयारी कर लेनी चाहिए ।वैसे भी यह केले का पेड़ है,क्योंकि केले का पेड़ दुबारा फल नहीं देता,यानि यह दुबारा विधायक नहीं बनेगा,@dir_ed को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए’

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में खेल निदेशक सुशांत गौरव ने कहा कि सारी कार्रवाई नियम के दायरे में रहकर की गई है। जो भी अतिरिक्त खर्च हुए हैं, उनके लिए बकायदा नियम संगत अप्रूवल लिया गया है। ऐसे बड़े आयोजन में कुछ खर्च अचानक होते हैं, इसलिए भी पहले सहमति ली गई थी।

मामला कुछ इस प्रकार है

झारखंड में वर्ष 2023 में एशियन महिला हाकी चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था। इस आयोजन में घोटाले का मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि इस आयोजन में चारा घोटाला की तर्ज पर लूट हुआ है। घोटाले का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि खेल निदेशालय ने ई-रिक्शा नंबर जो कि बैट्री से चलती है उसमें 25 लीटर डीजल भरवा दिया। और उसका 2366.23 रुपये का भुगतान भी कर दिया। इसी तरह डिजायर पेट्रोल कार में 40 लीटर डीजल भरवा दिया गया जिसका 3,786 रुपये का भुगतान किया गया।

रांची के रेडिसन ब्लू जैसे बड़े होटल में एक प्लेट खाने की कीमत ढाई हजार से ₹3000 लेकिन एशियन गेम्स में एक प्लेट वीआईपी खाने की कीमत 19 हजार रुपए

सर्वविदित है कि 27 अक्टूबर से पांच नवंबर 2023 तक रांची में आयोजित हुई इस चैंपियनशिप के दौरान तीन नवंबर की रात खेल निदेशालय ने डिनर पार्टी का आयोजन डोरंडा जैप-1 में किया था। इंटरनेशनल हाकी खिलाड़ियों के सम्मान में आयोजित इस पार्टी में 550 वीवीआइपी और वीआइपी शामिल हुए थे। डिनर पर खेल निदेशालय ने एक करोड़ चार लाख रुपये खर्च किए। मतलब खेल निदेशालय ने प्लेट पर करीब 19 हजार रुपये खर्च किए जबकि रांची के रेडिशन ब्लू होटल में वीवीआइपी डिनर पर प्लेट की कीमत 2100 से लेकर 3000 हजार रुपये के बीच है।

एलईडी स्क्रीन लगाने में भी घोटाला

चैंपियनशिप के दौरान मोरहाबादी एस्ट्रोटर्फ हाकी स्टेडियम में एलईडी स्क्रीन लगाने में भी घोटाला सामने आया है। एलईडी स्क्रीन के नाम पर पांच लाख रुपये की चपत सरकार को लगी है। खेल निदेशालय ने जो टेंडर निकाला था, उसमें आठ दिनों के लिए एलईडी स्क्रीन का रेट मांगा गया। अजमानी इंफ्रा ने जो वित्तीय प्रस्ताव दिया उसमें भी आठ दिन का रेट शामिल था। निदेशालय ने जो आर्डर दिया उसमें भी आठ दिन एलईडी स्क्रीन लगाने का जिक्र था। अजमानी इंफ्रा ने जो बिल जमा किया उसके आइटम की सूची में भी आठ दिन साफ-साफ दर्ज है, लेकिन भुगतान में 12 दिन का रेट जोड़ दिया गया। इन चार अतिरिक्त दिनों के एवज में सरकार को पांच लाख की चपत लग गई। प्रतियोगिता में मैचों का आयोजन सात दिन ही हुआ था।

बहरहाल कथित घोटाले की जांच झारखंड के खेल मंत्री के आदेश पर शुरू हो गई है वहीं प्रमुख विपक्षी दल के सांसद निशिकांत दुबे प्रवर्तन निदेशालय से इसमें कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। अब देखना है क्या होता है। घोटाले पास सलाखों के पीछे जाते हैं या मामले की लीपापोती हो जाती है।

Video thumbnail
पालकोट थाना परिसर में होली, ईद और सरहुल को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
04:10
Video thumbnail
19 एवं 20 मार्च को होगा राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव, DC एवं SP ने लिया तैयारियों का जायजा
04:32
Video thumbnail
पाकिस्तानी सेना ने हाइजैक ट्रेन से छुड़ाए 104 बंधक, 36 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत
02:31
Video thumbnail
पंपापुर इंटर महाविद्यालय , पालकोट के मुख्य गेट मे ताला बंद कर शैक्षणिक हड़ताल को बनाया सफल
02:59
Video thumbnail
विधानसभा में गूंजी सगमा की बिजली समस्या, विधायक अनंत प्रताप देव ने सब-स्टेशन की मांग उठाई
00:58
Video thumbnail
अमन साहू के अंत पर सियासी घमासान! पूर्व CM चंपई ने मांगी CBI जांच, पूर्व मंत्री मिथिलेश का बड़ा बयान
04:58
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, फायरिंग व लूटकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार
03:31
Video thumbnail
गैंगस्टर अमन साहू का खात्मा शुरू; बाबूलाल मरांडी ने सराहा, चंपाई सोरेन ने एनकाउंटर पर खड़े किए सवाल!
03:02
Video thumbnail
गढ़वा विधायक को पागलखाने भेजने की मांग, झामुमो नेता बोले– कार्यकर्ता चंदा जुटाकर करेंगे इलाज का खर्च
02:34
Video thumbnail
श्री श्याम भक्त मंडल परसुडीह की पहली निशान यात्रा,भक्ति रस में खूब झूमी पुरुष महिलाएं बच्चे बोले...!
04:45
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles