77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोविंद उच्च विद्यालय गढ़वा के मैदान में कार्यक्रम का आयोजन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया झंडोत्तोलन।

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा :- 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न स्थानों पर झंडोत्तोलन-राष्ट्रगान समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन गोविंद हाई स्कूल गढ़वा (टाउन हॉल) के मैदान में किया गया। प्रातः 9:01 मिनट पर माननीय मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर द्वारा झंडोत्तोलन-राष्ट्रगान किया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इस दौरान उन्होंने जीप पर सवार होकर पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा संग परेड निरीक्षण भी किया।

मंच से संबोधित करते हुए माननीय मंत्री द्वारा आमजनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई। उन्होंने देश को स्वतंत्र कराने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीर शहीद जवानों को याद कर उन्हें नमन किया। इस दौरान उन्होंने गढ़वा जिला के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कही। माननीय मंत्री द्वारा गढ़वा जिला में किए गए विकास कार्यों के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि गढ़वा के चहुंओर विकास हेतु वे सतत प्रयासरत रहते हैं। माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में उन्होंने अपने कार्यकाल में गढ़वा जिले में किया जा रहे हैं विकास कार्यों की चर्चा करते हुए बताया कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा एनएच 75 के फोरलेन सड़क का निर्माण करने के क्रम में गढ़वा बाईपास निर्माण योजना का कार्य 90% तक पूर्ण हो चुका है, जिसमें बाईपास निर्माण के तहत अचला नावाडीह पथ निर्माण कार्य संबंधी समस्या को दूर करने हेतु उन्होंने माननीय केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री भारत सरकार से समस्या के निराकरण कराते हुए निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही। इसके अतिरिक्त गढ़वा जिले के संपूर्ण क्षेत्र में सड़कों का निर्माण एवं चौड़ीकरण का कार्य कराया जाने के बाद कही गई। ग्रामीण कार्य विभाग के तहत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, विशेष मरम्मती योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कल 187 योजनाओं के स्वीकृति के माध्यम से 681 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कराने की भी बात कही गई, जबकि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत कुल 54 सड़क योजनाओं की स्वीकृति प्रदान करते हुए 471 किलोमीटर की सड़क निर्माण कराने की बात कही गई। साथ ही बताया कि 46 पुल निर्माण योजनाओं की भी स्वीकृती दी गई है। नगर विकास विभाग के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के भी चर्चा की गई, जिसमें बताया कि गढ़वा बस स्टैंड के जीर्णोद्धार तथा अत्याधुनिकिकरण का कार्य अब अंतिम चरण में है, जिसे पूर्ण होने पर आम जनता को समर्पित किया जाएगा। गढ़वा हेलीपैड के पास बिरसा मुंडा स्मारक उद्यान निर्माण, सामुदायिक तथा निजी प्रयासों से गढ़वा के टंडवा एवं भगलपुर में छठ पूजा के भवन एवं पिपराकला में छठ घाट निर्माण तथा गढ़वा नगर परिषद अंतर्गत सोनपुरवा में किफायती आवास परियोजना के तहत कुल 336 आवासों के निर्माण आदि के बारे में बताया गया। गढ़वा शहरी क्षेत्र अंतर्गत कुल 56 स्थान पर पीसीसी सड़क निर्माण हेतु स्वीकृति देने की जानकारी दी गई। उन्होंने अपने संबोधन में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग उच्च शिक्षा एवं तकनीकी विभाग के तहत किए गए विकासात्मक कार्यों के चर्चा करते हुए बताया कि गढ़वा जिला अंतर्गत राजकीय कृत रामा साहू उच्च विद्यालय, राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय तथा कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय गढ़वा को सीएम उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में विकसित किया गया है। इसके साथ ही गढ़वा जिला में डिग्री महाविद्यालय का निर्माण कराने तथा झारखंड राज्य के विद्यार्थियों को यूपीएससी, जेपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे में भर्ती हेतु प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने के उद्देश्य से निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था एकलव्य प्रशिक्षण योजना के तहत झारखंड सरकार द्वारा स्वीकृति देने की बात कही गई। पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग आदि के अंतर्गत बताया गया कि बाबा खोंनहरनाथ धाम का पूर्ण विकास, बंशीधर महोत्सव का आयोजन, लगमा में सूर्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही खेलो गढ़वा अभियान की शुरुआत करते हुए निजी स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारने का कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के तहत सदर अस्पताल गढ़वा में 50 बेडेड फ्री फैब्रिकेटेड अस्पताल निर्माण का कार्य प्रगति पर है एवं 24 करोड़ की लागत से 50 बेड का अत्याधुनिक क्रिटिकल केयर ब्लॉक एवं 25 करोड़ की लागत से 50 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तहत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु वृहद ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के तहत कुल 08 योजनाओं को पूर्ण कराते हुए जलापूर्ति करने की बात कही गई जबकि 21 जलापूर्ति योजनाओं का कार्य तेजी से कराया जाने की बात कही गई। भवन निर्माण विभाग के तहत किये जा रहे विकास कार्यों के बारे में बताते हुए आधुनिक समाहरणालय भवन निर्माण की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, नागर विमानन प्रभाग, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग खाद्य आपूर्ति विभाग ग्रामीण विकास विभाग, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग, खनन विभाग, राजस्व विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, ऊर्जा विभाग तथा पंचायती राज विभाग आदि के तहत किए जा रहे विकास कार्य का उल्लेख करते हुए गढ़वा जिले को देश के विकसित जिलों की श्रेणी में लाने की बात कही गई।मौके पर माननीय मंत्री द्वारा स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित, नीलांबर पीताम्बर के वंसज एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को शॉल एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इनमें मुख्य रूप से स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित, नीलांबर पीताम्बर के वंसज देव नाथ सिंह, कर्मी देवी, कपड़ा बैंक संचालक शौकत खान, राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी बबिता कुमारी, प्रखंड रमना के ग्राम भागो डीह में मिश्रित बागवानी को लेकर राजेश्वर चौधरी, स्ट्राबेरी की खेती को लेकर अयोध्या बिन्द को शॉल एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम में राष्ट्रगान के लिए ज्ञान निकेतन विद्यालय की छात्राएं एवं संगीत कलां महाविद्यालय के प्रमोद सोनी एवं टीम को सम्मानित किया गया। बेस्ट ड्रम को लेकर एसआईएस बेलचम्पा, बेस्ट बिगुल में ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल, परेड में सीआरपीएफ गढ़वा को प्रथम, पुलिस बल गढ़वा को द्वितीय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मेराल की बच्चियों को तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रभात फेरी राजकीयकृत उच्च विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी को माननीय मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। अंत में उप विकास आयुक्त द्वारा कार्यक्रम में बहुमूल्य समय देने को लेकर माननीय मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनकी अनुमति से कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई। इस पूरे कार्यक्रम में मंच का संचालन सिया जानकी सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश शरण सिंह, उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए दिनेश प्रसाद सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा राज महेश्वरम समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिले के सभी वरीय पदाधिकारी, स्कुली बच्चें एवं काफी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम के अलावे कई अन्य प्रमुख सरकारी कार्यालयों एवं सरकारी आवासों पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इनमें मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा के सरकारी आवास, उप विकास आयुक्त के सरकारी आवास, उपायुक्त आवासीय कार्यालय गढ़वा, समाहरणालय गढ़वा, अनुमंडल कार्यालय गढ़वा एवं पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक समेत जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी द्वारा झंडोत्तोलन एवं राष्ट्रगान समेत अन्य कार्यक्रम में भाग लिया गया। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा द्वारा परेड निरीक्षण के पश्चात झंडोत्तोलन किया गया। मौके पर अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

Video thumbnail
श्री बंशीधर सूर्य मंदिर छठ घाट पर भव्य गंगा आरती, उमड़ा जनसैलाब,दिखी वाराणसी की भव्य व दिव्य झलक
04:25
Video thumbnail
मखदुमपुर मुंशी मोहल्ला में डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व का समापन
02:19
Video thumbnail
कोयल नदी में डुबने से 4 नाबालिकों की हुई मौत,एक का शव बरामद, 3 की तलाश जारी
03:21
Video thumbnail
भुईया समाज ने दिया मुनेश्वर को अपना समर्थन
02:10
Video thumbnail
सलमान के बाद अब शाहरुख से 50 लाख रंगदारी की मांग, वरना जान से मारने की धमकी
01:04
Video thumbnail
आस्था के महापर्व छठ पर झारखंड के 24 जिलों में सूर्यास्त और सूर्योदय का समय देखें
01:30
Video thumbnail
चलती बस में ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत, कंडक्टर ने बचाई यात्रियों की जान
01:46
Video thumbnail
विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन
06:04
Video thumbnail
गिरिनाथ सिंह ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा गढ़वा में भय का वातावरण
03:41
Video thumbnail
बरडीहा में जनसभा, विकास और क्षेत्रीय मुद्दों पर जोर
04:11
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles