ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा ) :– अनुमंडल मुख्यालय में धनतेरस पर जमकर खरीदारी हुई। बाजार में धन की वर्षा हुई। 2 दिनों के धनतेरस में लोगों ने अपनी आवश्यकता और मान्यताओं को लेकर सामानों की खरीदारी की। जिसे कारोबारी पूरी तरह उत्साहित दिखे। धनतेरस पर्व पर बंशीधर नगर शहर के बाजारों में लगे दर्जनों से अधिक स्टॉल पर देर रात तक ग्राहकों की भीड़ लगी रही। सोना- चांदी के आभूषण, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, कपड़ा, मिष्ठान, मोबाइल दुकान, बाइक शोरूम में ग्राहकों की भीड़ दिनभर उमरी रही। वही झाड़ू पूजा के सामान, पटाखों और झालर बत्तीओ सहित अन्य सामानों की बिक्री को लेकर लोग बाजार पहुंचे। ग्राहकों की भीड़ देख कर दुकानदारों के चेहरे पर खुशी नजर आई। लेकिन क्षेत्र में पड़े आकाल के बीच लोगों ने त्योहार को लेकर थोड़ी मायूसी छाई रही। शहर के व्यापारियों के मुताबिक इस बार 2 दिनों के धनतेरस में लगभग दो से तीन करोड़ रुपए की कारोबार का अनुमान है।

:– आभूषणों की हुई जमकर बिक्री, सोना व चांदी के सिक्के का ज्यादा रहा मांग…

धनतेरस पर आभूषणों की जमकर खरीदारी हुई। ग्राहक अपने मंदपसंद के सोने और चांदी की खरीदारी किए। बस स्टैंड स्थित राधा कृष्ण ज्वेलर्स के संचालक पिंटू सोनी ने बताया कि धनतेरस पर्व पर लोगों ने जमकर चांदी के सिक्के, चांदी की लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां आदि खरीदीं। क्षेत्र में सुखाड़ के कारण पड़े अकाल को लेकर ग्राहक महंगे दामों के आभूषण लेने से परहेज किए। हालांकि महिलाओं ने अपने पसंद के अनुसार आभूषण की खरीदारी कर रहे थे।

ऑनलाइन शॉपिंग ने इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों को कि नुकसान..

दीपावली पर्व पर अपने घरों में सजाने के लिए देसी झालर ने करीब 8 फ़ीसदी बाजार पर कब्जा रहा। झालर ही नहीं देसी सजावट आइटम भी खूब पसंद किए गए वहीं शहर के इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में वाशिंग मशीन फ्रिज मिक्सी कूलर सहित अन्य सामानों का मांग रहा वहीं ग्राहकों को लुभाने के लिए सभी इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर कई निश्चित उपहार दिए जा रहे थे हालांकि ऑनलाइन शॉपिंग से कम मूल्य पर दुकानदारों में बिक रहे एलईडी टीवी का मांग बहुत कम था क्योंकि ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग कर लिए थे। बस स्टैंड स्थित प्लाजा मार्केट के संचालक अभिषेक कुमार उर्फ मिक्कू ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष थोड़ी अच्छी थी लेकिन जिस प्रकार का अनुमान लगाए थे। वह कम रहा। ज्यादातर लोगों ने पहले से ऑनलाइन बुकिग कर सामान को अपने घर मांगा लिए थे। लेकिन पूरे शहर में इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री करीबन 15 से 20 लाख रुपए की अनुमान है।

बर्तन बाजार में रात भर दिखे खरीदार, 20 लाख से अधिक की हुई कारोबार…

शहर के अहिपुरवा मोड़ से लेकर चचेरिया तक सजे दो दर्जनों बरतन स्टोर लो में देर रात तक ग्राहकों ने जमकर खरीदारी के ग्राहकों के मांग के अनुसार दुकानदार हर भर आईटी का स्टील तांबा पीतल का बर्तन ग्राहकों को दिखा रहे थे। ग्राहक अपने पसंद से बर्तनों की खरीदारी के बर्तन कारोबारियों के अनुसार इस बार धनतेरस का बाजार अगले वर्ष की अपेक्षा काफी अच्छी हुई। सब्जी बाजार स्थित बर्तन विक्रेता भोला सोनी ने बताया कि सजावट की अपेक्षा घर में रूटिंग का प्रयोग आने वाले बर्तनों की ज्यादा खरीदारी हुई। महिलाएं अपने मनपसंद के अनुसार स्टील तांबा व पीतल के बर्तनों की खरीदारी की। उन्होंने बताया कि छठ को लेकर महिलाएं तांबा और पीतल का भी खरीदारी किया। बर्तन व्यवसायियों के अनुसार 20 से 25 लाख रुपए की बिक्री का अनुमान है।

मिष्ठान और रेस्टोरेंट्स पर लक्ष्मी मेहरबान: चार चांद हुए कारोबार

धनतेरस पर लक्ष्मी और कुबेर मिष्ठान और रेस्टोरेंट्स पर भी खूब धन की वर्षा की। चचेरिया स्थित शहर के प्रसिद्ध खप्पर बाबा स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट्स में देर रात तक ग्राहकों का तांता लगा रहा। ग्राहक धनतेरस का बाजार कर मिष्ठान दुकानों में पहुंचे। जहां चार्ट चौमिन बर्गर पिज़्ज़ा एवं अनेक प्रकार के व्यंजनों और मिष्ठान की जमकर खरीदारी किए। मिष्ठान कारोबारियों ने बताया कि धनतेरस पर्व पर तीन से 3 से 5 लाख रुपए की बिक्री का अनुमान है।

धनतेरस पर्व पर पूरे रात पहरदारी करते रही प्रशासन..

धनतेरस पर्व को लेकर बाजारों में भीड़ भाड़ को देखते हुए बंशीधर नगर थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए शहर में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को जायजा लेने के लिए एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी व थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह अपने दल बल के साथ पूरे शहर में भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा लेते रहे। पूरे रात पेट्रोलिम व गस्ती पुलिस भी घूमते रही। बाजारों में तैनात पुलिस पदाधिकारियों ने असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखें ताकि किसी वारदात को अंजाम ना दे सके। बाजारों में अधिक भीड़ होने के कारण लोगों को जाम से थोड़ी परेशानी हुई। जिसे प्रशासन ने अपने साझेदारी के साथ जाम हटवा रहे थे।