---Advertisement---

गुमला: वन महोत्सव के अवसर पर कार्तिक उरांव महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों ने किया वृक्षारोपण

On: July 28, 2024 4:48 PM
---Advertisement---

गुमला: वन महोत्सव के अंतर्गत कार्तिक उरांव महाविद्यालय गुमला में NSS राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा महाविद्यालय के परिसर में वृक्ष लगाया गया। हर वर्ष वन महोत्सव के अवसर पर महाविद्यालय के परिसर में वृक्ष लगाया जाता है।

नंद किशोर रजक सर ने कहा कि जीवन जीने के लिए हमे जितना श्वास की जरुरत है, उतना ही हमे वृक्ष की भी जरूरत है ताकि हम स्वच्छ हवा ले सके। आज कल पर्यावरण इतना दूषित हो गया हैं कि हमे महानगरों में बाहर निकलना मुश्किल सा हो जाता है। लगातार पेड़ों की कटाई से जन जीवन में आज बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

राष्ट्रीय सेवा योजना से कंचन कुमारी ने अपने विद्यार्थियों को कहा कि हमें पर्यावरण को संतुलित करने के लिए पेड़ लगाना अति आवश्यक है ताकि आने वाले आपदा से हम बच सकें। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत हर तरह के सामाजिक और विकाश की योजनाओं का संचालन किया जाता हैं ताकि लोगों के बीच जागरूकता आए इस तरह के कार्यक्रम से बच्चो के बीच में उत्साह का संचार होता है, युवा राष्ट्र निर्माण की नींव है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now