ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर :कला, साहित्य एवं रंगमंच को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती जमशेदपुर महानगर इकाई के तत्वावधान में आज दिनांक 21 जुलाई को तुलसी भवन के प्रयाग कक्ष में गुरु पूर्णिमा मनाई गई म।

इस अवसर पर संस्कार भारती के संस्थापक ‘पद्मश्री बाबा योगेन्द्रनाथ स्मृति गुरु सामान’ जमशेदपुर शहर की नृत्यांगना एवं नृत्य गुरु संहिता राणा मिश्रा को मुख्य अतिथि डॉ. प्रसेनजित तिवारी, अध्यक्ष डॉ.रागिनी भूषण, आज के कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ. स्नेहलता सिन्हा, संरक्षक श्री कन्हैयालाल अग्रवाल एवं मंत्री अरूणा भूषण द्वारा श्रीफल, शौल एवं अभिनन्दन-पत्र से सम्मानित किया गया|

कार्यक्रम का शुभारम्भ अपनी परम्परानुसार ध्येय गीत से हुआ, जिसका गायन श्री संतोष कुमार एवं तरुण कलाकार सुश्री अजेताश्री ने किया| नृत्य गुरु संहिता राणा मिश्रा के परिचय-पत्र का पाठ श्री विनोद कुमार एवं ने किया| उत्सव में नृत्य गुरु के शिष्य, शिष्याओं ने अपनी नृत्य भन्गिमाओं के माध्यम से गुरु का आतिथ्य बड़ी आत्मीयता, सम्मान और सत्कार के साथ किया| शहर के प्रसिद्द गायक और संस्कार भारती के सदस्य श्री राजेन्द्र साह राज ने किया गुरु वन्दना व स्वागत गीत की प्रस्तुति दी, स्वागत वक्तव्य अध्यक्ष डॉ.रागिनी भूषण, संरक्षक श्री कन्हैयालाल अग्रवाल जी ने आशीर्वचन स्वरुप गुरु और गुरु की महत्ता प्रकाश डाला, जबकि मुख्य अतिथि उद्बोधन डॉ. प्रसेनजित तिवारी जी ने गुरु शिष्य परम्परा की महत्ता को बताते हुए इस तरह के उत्सवों के आयोजन पर बल दिया| संगीत प्रेमी श्री नीलाम्बर चौधरी के भजन गायन और कवि एवं लेखक श्री बसंत जमाशेद्पुरी ने कविता पाठ से अद्भुत कला का

परिचय दिया|

सम्मानित गुरु संहिता राणा मिश्रा के शिष्य एवं शिष्याओं द्वारा गुरु वन्दना, रवीन्द्र नृत्य, लोक नृत्य एवं भाव नृत्य की प्रस्तुति में क्रमश:- यशिता, सूर्यदिता, सानवी, हिमाद्री, स्मारिका एवं संहिता राणा मिश्रा| कार्यक्रम का संयोजन अध्यक्ष डॉ. रागिनी भूषण, संचालन डॉ. पुष्पा कुमारी एवं धन्यवाद एवं आभार मंत्री अरूणा भूषण ने दिया, कार्यक्रम के अंत में वन्देमातरम श्रीमती माधवी उपाध्याय एवं श्रीमती उपासना सिन्हा किया|

कार्यक्रम में शहर के गणमान्य में प्रमुख रूप से श्रीमती विजय लाक्स्मी वेदुला, श्रीमती अरुणा झा, श्रीमती रूबी सिंह, श्रीमती बबली मीरा,तनीशा, माधुरी मिश्रा, श्रीमती मधु झा, श्री अनुज कुमार, डॉ. लक्ष्मी झा, श्रीमती डोरिस दास, श्रीमती निमिषा, श्री लाल चंद महतो उपस्थित थे|