ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर:मोहर्रम के अवसर पर भालूबासा अखाड़ा नंबर–4 के कमेटी के तरफ से एक भव्य जुलूस निकाला गया।जिसमें क्षेत्र के और आसपास के कई लोग शामिल हुए ।


इस जुलूस में खिलाड़ियों द्वारा कर्तव्य दिखाया गया। साथ ही आम लोगों के लिए लंगर एवं सबील का आयोजन किया गया।


जिसको देखने बहुत सारे अतिथि आए थे। जिनको भालूबासा मोहर्रम कमेटी के और से पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। जिसमें अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान साहब, पुलिस उपाधीक्षक श्री भोला प्रसाद सिंह जी, सीताराम डेरा थाना प्रभारी श्री निरंजन कुमार जी समाजसेवी विकास सिंह जी, जम्मू खड़ा के अध्यक्ष श्री बंटी सिंह जी, चंद्रशेखर मिश्रा जी, जसपाल सिंह जी, शंभू मुखी जी, मनु मंडल शामिल रहे।


इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहर्रम कमेटी के लाइसेंस मोहम्मद इल्यासरी, अंजुमन के सचिव मोहम्मद अरशद, रागिब खान जी मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद शकील जी, उपाध्यक्ष मोहम्मद सरवर जी, सचिव मोहम्मद आसिफ, संयुक्त सचिव मोहम्मद शोएब कोषाध्यक्ष शाहिद खान, मोहम्मद अर्सलान, मोइनुद्दीन गद्दी, मोहम्मद अमजद एवं कई सारे लोगों ने मिल कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *