---Advertisement---

मकर संक्रांति के अवसर पर मूरी स्वर्णरेखा नदी तट पर मेला का आयोजन किया गया

On: January 15, 2026 7:29 AM
---Advertisement---

मुरी:-स्वर्ण रेखा नदी के तट पर बुधवार के दिन मकर संक्रांति के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वर्ण रेखा नदी के तट पर सुबह से ही स्नान ध्यान और पूजा पाठ के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा पाठ कर दान पुण्य का काम किया साथ ही श्रद्धालुओं ने तट पर स्थित मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान का दर्शन भी किया। दूसरी और दोपहर में तुलिन में स्वर्णरेखा नदी तट के किनारे मेला का आयोजन हुआ जिसमें झालदा,तुलिन,कोटशिला और झारखंड के लोग सम्मिलित होकर मेला को भव्य बनाया। मेला में विभिन्न प्रकार की दुकानें सजी थी,जिसमें दर्शनार्थियों ने जमकर खरीदारी की।बतातें चले कि यह मेला काफी दशकों से लग रहा है,जिसका नया साल आते ही लोगों में मेला को लेकर काफी उत्साह जग जाता है।वहीं मेला कमेटी मेला को सौहार्दपूर्ण बनाने को लेकर मुस्तैद दिखे। इधर मेले में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बंगाल पुलिस भी काफी सक्रिय थी।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now